Uttarakhand: टिहरी गढ़वाल में सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, हादसे में 5 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
Tehri Road Accident: टिहरी गढ़वाल के घनसाली घुत्तू सड़क मार्ग पर एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.
Tehri Garhwal Road Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां के घनसाली घुत्तू सड़क मार्ग (Ghansali-Ghuttu Road) पर एक गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. ये हादसा कैसे हुआ इसके सही कारणों को फिलहाल पता नहीं लग पाया है. जिला आपदा अधिकारी का कहना है कि इस हादसे की जांच के बाद एक्सीडेंट के सही कारणों को पता लगाया जा सकेगा.
गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौत
खबर के मुताबिक इस गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे. ये सभी लोग घुत्तू की तरफ जा रहे थे, तभी बीच सड़क मार्ग में गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत बचाव की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Uttarakhand Budget Session 2022: 14 जून से शुरू होगा बजट सत्र, सभी वर्गों से सरकार ने मांगा सुझाव
जिला आपदा अधिकारी ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि टिहरी गढ़वाल के घनसारी-घुत्तू रोड पर एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 5 की मौत हो गई है और 3 लोग घायल है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है जिसके बाद ही एक्सीडेंट की सही वजह पता चल सकेगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 जून को उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई थी. इस बस में 28 लोग सवार थे, जिनमें 25 की मौत हो गई थी. ये सभी यात्री मध्यप्रदेश के थे.
ये भी पढ़ें-