Kanwar Yatra 2022: उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर बनाया गया ये खास प्लान, सीएम धामी ने दिए कड़े निर्देश
Uttarakhand News: कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. इस बार शिव भक्तों का हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी.
Kanwar Yatra 2022: 14 जुलाई से शुरू हो रही हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की. मेला भवन में हुई इस मीटिंग में हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज, डीजीपी अशोक कुमार समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने सभी अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में आने वाले किसी भी यात्री को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ट्रैफिक प्लान से लेकर यात्रियों के ठहरने और पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं बेहतर कर ली जाएं.
कांवड़ यात्रा को लेकर बनाया गया ये खास प्लान
सावन के महीने में हरिद्वार में सबसे ज्यादा चहल-पहल रहती है क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है और इस महीने में तमाम शिवभक्त मां गंगा का जल लेने पहुंचते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और उसी दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. यात्रा को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन समेत सरकार तैयारियों में जुटी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कांवड़ यात्रा का फीडबैक ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को हरिद्वार मेला भवन में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को लेकर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने साफ कहा है कि 2 साल बाद कांवड़ यात्रा हो रही है और इस बार यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहने वाली है इसलिए तैयारी बेहतर की जाए. जिला प्रशासन का अनुमान है कि इस बार कांवड़ यात्रा में तीन से चार करोड़ शिवभक्त मां गंगा का जल लेने पहुंचेंगे. इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारी करनी होगी, जिसका बड़ा जिम्मा पुलिस का रहेगा. इसलिए पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है. हरिद्वार के बैरागी कैंप,चमगादड़ टापू और अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है.
व्यापारियों के लिए ये यात्रा संजीवनी
अधिकांश शिवभक्त उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से पहुंचते हैं इसलिए इन हाईवे पर भी ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. उधर सरकार भी कांवड़ यात्रियों की स्वागत की बड़ी स्तर पर तैयारी कर रही है. हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि इस बार शिव भक्तों का हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी. उन्होंने सभी कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वह सद्भाव और श्रद्धा भाव मां गंगा का जल लेने पहुंचे. सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. इस बार कांवड़ यात्रा सिर्फ शिव भक्तों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि पर्यटन नगरी हरिद्वार के व्यापारियों के लिए भी संजीवनी साबित होगी. इसीलिए सरकार से लेकर जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा को सफल कराने की तैयारी में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-