Uttarakhand Tiger Attack: उत्तराखंड के रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मनोरथपुर बांसी टोला में बुधवार (18 अप्रैल) की देर शाम अपने खेत में श्रमिकों से गेहूं कटवा रहे एक ग्रामीण पर अचानक एक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. तो वहीं आबादी में बाघ की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज की बताई जा रही है.


घटना के काफी देर तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने ग्रामीणों का फोन नहीं उठाया न कोई घटनास्थल पर पहुंचा. इससे ग्रामीण काफी गुस्से में दिखाई दिए. इसके बाद ग्रामीणों ने शव खेत में रखकर विभाग के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की ओर जम कर नारेबाजी की.


बाघ ने व्यक्ति को घसीटा 


45 वर्षीय प्रमोद तिवारी बुधवार की शाम अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अपने खेत में श्रमिकों से गेहूं कटाई कर रहे थे. इसी बीच अचानक खेत से एक बाघ उन पर हमला बोल दिया और घटनास्थल से काफी दूर तक बाघ ने उन्हें घसीटता हुआ ले गया. ग्रामीण की चीख पुकार के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां प्रमोद तिवारी का शव लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ  मिला. 


ग्रामीणों में खौफ


घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी जताते हुए इस बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग की. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में उनके खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है यदि इस फसल को समय पर नहीं काटा गया तो फसल बर्बाद होने का भी खतरा बना हुआ है, लेकिन अब खेत में भी जाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि यदि इस बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.


अधिकारी ने क्या कहा?


इस घटना के कुछ देर बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगांत नायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि इस बाघ को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने फिलहाल इस क्षेत्र में ग्रामीणों से खेत में अकेले ना जाने की अपील की है. साथी उन्होंने कहा कि मौके पर वन कर्मियों की दस्त लगने के साथ ही कैमरा ट्रैप और पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव! आज हो सकता है नाम का ऐलान