Dehradun News: उत्तराखंड सरकार में परिवहन मंत्री चंदन राम दास (Chandan Ram Dass) ने आज विधानसभा में परिवहन विभाग की बैठक ली. चंदन राम दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नई बसों को खरीदने के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसी के साथ दुर्घटना राशि, मृतक कर्मियों के आश्रितों को नौकरी और सुरक्षा निधी बढ़ाए जाने को लेकर भी बात की गई. इसके अलावा, प्रदेश में बस दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जाए, इसको लेकर विचार मंथन किया गया.
21 अक्टूबर को फिर होगी परिवहन विभाग की बैठक
जानकारी के मुताबिक, इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड के लिए जल्द ही 610 नई बसें खरीदी जाएंगी. इनमें से 200 बसें बीएस-6 मानक की होंगी. ये बसें देहरादून से चलेंगी और डेस्टिनेशन होगा दिल्ली. इतना ही नहीं, पहाड़ों पर कई जगह, कोविड काल के बाद से बंद बसों को भी दोबारा संचालित करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि 21 अक्टूबर को परिवहन विभाग बोर्ड की एक बैठक होनी है, जिसमें मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने के प्रस्ताव पर एक बार फिर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि आश्रितों को नौकरी देने के प्रस्ताव पर मुहर भी लग सकती है.
2016 से मृतक आश्रितों को नहीं दी जा रही थी नौकरी
आपको बता दें कि साल 2016 के बाद से मृतक आश्रितों को विभाग में नौकरी दिये जाने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर बोर्ड की बैठक अहम मानी जा रही है. मृतक कर्मियों के परिवार वालों को सरकार के इस निर्णय से बड़ा फायदा मिल सकता है.
सीएम धामी ने किया ISBT का निरीक्षण
इस बीच, गुरुवार को देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून ISBT (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) का निरीक्षण किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यहां पर देशभर के लोग आते हैं. इसलिए यहां सभी व्यवस्थाएं ठीक होनी चाहिए. मैंने यहां पर सभी चीज़ों को देखा है और मैंने यहां के जिम्मेदार व्यक्ति को कहा है कि जल्द ही यहां पर सभी व्यवस्था को ठीक किया जाए. मैं जल्द ही यहां पर फिर से निरीक्षण करूंगा."