Uttarakhand News: उत्तराखंड में नैनीताल (Nainital) के गेठिया में दो युवकों के शव (Dead Bodies) खाई से मिलने पर सनसनी फैल गई. पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. नैनीताल से लगभग तीन किलोमीटर दूर ज्यूलिकोट और भवाली के बीच पड़ने वाले गेठिया गांव (Gethia Village) में शनिवार को पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू की. पुलिस को रुद्रपुर (Rudrapur) के ट्रांजिट कैंप निवासी दो सगे भाइयों राजकुमार (Rajkumar) और रामलखन (Ramlakhan) की 26 जून को गुमशुदगी की शिकायत (Missing Complaint) मिली थी.
एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि दोनों भाई फार्मा का पेपर देने के लिए हल्द्वानी आए हुए थे. दोनों भाई जब घर नहीं लौटे तो उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराई गई. तलाश करने पर उनकी लोकेशन पहले काठगोदाम और फिर ज्योलिकोट चौकी क्रॉस करते हुए मिली. इसके बाद दोनों भाइयों की अंतिम लोकेशन पायलट बाबा के आश्रम से गुजरते हुए पाई गई. पुलिस ने इसके बाद इसके आगे पैदल तलाशी रैस्क्यू अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें- UP IPS Transfer: यूपी में 21 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, अयोध्या समेत इन जिलों के SP बदले गए, देखें पूरी लिस्ट
खाई में मिले शव, मौत पर पुलिस ने जताई यह आशंका
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह सड़क से लगे एक क्षेत्र मे दुर्गंध आने के बाद परिजनों ने जब खाई में देखा तो दोनों शव दिखाई पड़े. सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने दोनों भाइयों के शवों को खाई से निकाला और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भिजवाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों भाइयों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिरी होगी और रेस्क्यू न होने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा का दावा- 'Udaipur की घटना में BJP-RSS का हाथ'