Kedarnath News: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में आए दिन तीर्थयात्रियों के साथ घटनाएं घटती जा रही हैं. हर दिन यात्रा मार्ग में मौतों का होना पूरी केदारनाथ यात्रा में चिंता का विषय बना हुआ है. बुधवार को  केदारनाथ धाम के दर्शन कर गौरीकुंड लौट रहे राजस्थान निवासी दो तीर्थयात्रियों के ऊपर पत्थर गिरने से दोनों तीर्थयात्री घायल हो गए. मौके पर एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा दोनों घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल लाया गया. दोनों घायलों की जांच के बाद डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया, वहीं पत्नी अभी घायल अवस्था मे है. वहीं दूसरी ओर रामबाड़ा क्षेत्र में भी डॉक्टर ने बेहोश व्यक्ति को मृत घोषित किया. बता दें कि यात्रा के दौरान मरने वालों का आंकड़ा 90 के पार पहुंच चुका है.


केदारनाथ यात्रा में दो तीर्थयात्रियों की मौत
पहली घटना में मृत व्यक्ति का नाम लहरी लाल है जो राजस्थान का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी अपने 10 सदस्यों के ग्रुप से केदारनाथ यात्रा से गौरीकुंड के लिए वापस लौट रहे थे. वहीं दूसरी ओर आपदा प्रबंधन टीम को सूचना मिली कि रामबाड़ा क्षेत्र में एक व्यक्ति बेहोश हो गया है. सूचना मिलते ही चौकी भीमबली से डीडीआरएफ और भीम बली एमआरपी सेंटर से डॉक्टर मौके पर बेहोश हुए व्यक्ति के पास पहुंचे तो डॉक्टर द्वारा बेहोश व्यक्ति को मृत घोषित पाया गया. व्यक्ति की पहचान रामचंद्र भारद्वाज के रूप में हुई है जो दिल्ली का रहने वाला है. 


आपदा प्रबंधन अधिकारी ने ये बताया
घटना की जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बुधवार को केदारनाथ यात्रा पर दो तीर्थयात्रियों के ऊपर हथिनी गदेरे के पास पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री की रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर रामबाड़ा में एक व्यक्ति के बेहोश की सूचना मिलने पर रेस्क्यू करनी पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीम द्वारा व्यक्ति को रेस्क्यू कर गौरीकुंड अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद शख्स को मृत बताया. 


ये भी पढ़ें:-


Uttarakhand Digital Ration Card: उत्तराखंड में जुलाई तक राशन कार्ड धारकों के पास होगा डिजिटल राशन कार्ड, जानिए- क्या है पूरी योजना


Chamoli News: नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, विकास कार्यों को लेकर कही ये बड़ी बात