Udham Singh Nagar: पार्टनरशिप में बिजनेस कर महिला से की 2.5 करोड़ ठगी, चालाकी का ऐसे खुला राज
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले में पीड़ित महिला तनीश अरोड़ा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. महिला के साथ ठगी की गई और जान से मारने की भी धमकी दी गई है.
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के रुद्रपुर में एक महिला ने एक दंपत्ति पर ढाई करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पीड़िता तनिशा अरोड़ा (Tanisha Arora) का आरोप है कि वर्ष 2019 में उसने अपना बचत खाता खोला था. ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर कराया था लेकिन सुमित और उसकी पत्नी ने कागजात में फेरबदल कर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा दिया. पीड़िता का आरोप है कि पति-पत्नी ने धोखाधड़ी कर उससे 2.50 करोड़ रुपये हड़प लिए.
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित ओमेक्स रिवेरा निवासी तनिशा अरोड़ा ने बताया कि वर्ष, 2015 में उसकी मुलाकात लखनऊ निवासी सुमित अरोड़ा और उनकी पत्नी शिवानी से हुई. सुमित एक्सिस बैंक बाजपुर में काम करता है. वर्ष, 2018 में सुमित और शिवानी के साथ 50-50 प्रतिशत की पार्टनरशिप में 'द यूनिक्स आहूजा' के नाम से नैनीताल रोड के धर्मशाला कंपाउंड पर उपहार और सजावटी सामान का ऑनलाइन कारोबार शुरू किया. फार्म का एक चालू खाता रुद्रपुर के एक्सिस बैंक में खोला गया.
पीड़ित महिला ने ये आरोप लगाया
तनिशा अरोड़ा ने बताया कि 11 अगस्त 2019 को उसने शिवानी के साथ 'द यूनिक्स' की एक और शाखा मेट्रोपोलिस माल में खोली. कोरोना के कारण उस फर्म को बंद कर दिया गया. इस बीच उन्होंने जीएसटी रजिस्ट्रेशन पर ही नेस्ट इंटीरियर्स नाम से अपना निजी ऑनलाइन ऐप बनाया और सोशल मीडिया के जरिए कारोबार किया. इस दौरान तय किया गया कि आय-व्यय का ब्योरा सुमित और शिवानी अरोड़ा देखेंगे. ऐसे में जब उसने हिसाब मांगा तो वे लोग व्यापार का केंद्र लखनऊ बनाने का बहाना बनाकर टालमटोल करने लगे. तनिशा ने बताया कि इस दौरान उसे पता चला कि बिजनस से ऑनलाइन आने वाले 2.50 करोड़ के भुगतान को उन्होंने हड़प लिया है.
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि तनीश अरोड़ा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. इस केस में धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. उनकी तहरीर के आधार पर और माननीय न्यायालय के आदेशानुसार केस दर्ज किया गया है. इसमें दो आरोपी हैं. इसमें एक फर्म खोलकर उस फर्म के नाम पर दो करोड़ से ज्यादा की राशि की धोखाधड़ी के आरोप हैं और फिर जान से मारने की धमकी संबंधी आरोप हैं. इसमें जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें -