UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) पेपर लीक (Paper Leak Case) मामले में एसटीएफ (STF) लगातार एक के बाद एक गिरफ्तारियां कर रही है. इसी कड़ी में अब एक और गिरफ्तारी हुई हैं. उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने इस मामले में आरोपी राजबीर को हरिद्वार (Haridwar) से गिरफ्तार किया है. राजबीर की गिरफ्तारी के बाद यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में अब तक कुल 32 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. राजबीर पर आरोप है कि वो हरिद्वार ग्रामीण के कुछ परीक्षार्थियों को नकल के सेंटर धामपुर (Dhampur) में ले गया था
पेपर लीक मामले में 32वीं गिरफ्तारी
उत्तराखंड पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को 32 वीं गिरफ्तारी हुई. आरोपी राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलिटेक्निक हिंदोलाखाल टिहरी में नियुक्त है. उसकी गिरफ्तारी हरिद्वार से हुई है. राजबीर पर आरोप है, कि वो अपने साथ हरिद्वार ग्रामीण के कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर धामपुर ले गया था और उनके जरिये पेपर लीक कराया.
नकल माफिया पर सख्त धामी सरकार
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुख शुरुआत से ही सख्त है. सीएम धामी पहले भी कह चुके हैं कि जब तक इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी तब तक ये जांच चलती रहेगी. वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इन नकल माफियाओं के खिलाफ भी धामी सरकार सख्त एक्शन लने जा रही है. एसटीएफ ने नगर माफियाओं द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति को जब्त करने की तैयारी की है जिसकी रिपोर्ट ईडी को भी सौंप दी गई हैं.
ये भी पढ़ें-