Haldwani News: रक्षा तथा पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) ने हल्द्वानी (Haldwani) पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री ने चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर बोलते हुए कहा कि कोरोना के 2 साल के अंतराल के बाद यह यात्रा हो रही है. 


'रजिस्ट्रेशन न होने पर यात्रियों को रोका जा रहा'


पर्यटन राज्य मंत्री ने आगे कहा कि बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा में आ रहे हैं. किसी को भी इतनी उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा पर पहुंचेंगे. लेकिन राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है, लोगों की भीड़ को रोकने के लिए जगह जगह मेडिकल चेकअप करवाए जा रहे हैं.


Uttarakhand: अपात्र राशन कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार ने राहत देते हुए किया बड़ा फैसला


साथ ही लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही चार धाम यात्रा में जाने की अनुमति दी जा रही है. जिन लोगों के पास रजिस्ट्रेशन नहीं है उनको रोका जा रहा है और जो लोग मेडिकल चेकअप के दौरान किसी स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित पाए जाते हैं उनका इलाज किया जा रहा है.


'मौत अव्यवस्था से नहीं स्वास्थ्य कारणों से हो रही'


चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की मौतों पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिन भी श्रद्धालुओं की मौत हुई हैं वह हार्ट अटैक से हुई है. लोग श्रद्धा से इतने लबालब हैं कि लड़ झगड़ कर या अन्य रास्तों से यात्रा पर निकल जा रहे हैं जिससे आगे चलकर उनको दिक्कत है आ रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी मौत अव्यवस्था की वजह से नहीं हुई है बल्कि स्वास्थ्य कारणों से हुई हैं.


Champawat By-poll: सीएम धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी का चंपावत उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा, जानिए- क्या कहा