Uttarakhand News: कोरोना काल के समय में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी बढ़ गई है, ऐसे में किसी भी राज्य में भर्ती की खबर से युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. दरअसल सरकारी तंत्र की लेट-लतिफी के चलते लाखों युवा बेरोजगार हो जाते हैं और उनका सपना अधूरा रह जाता है. इससे देश और प्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़े बढ़ते जाते है. लेकिन उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती होने जा रही है.
विभिन्न पदों के लिए आ रही भर्तियां
उत्तराखंड की धामी सरकार ने पुलिस की विभिन्न पदों के लिए भर्तियां खोलने जा रही है.यह उत्तराखंड पुलिस की तैयारियां कर रहे, युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही उत्तराखंड पुलिस विभाग में, भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी होने जा रही है. 1521 कॉन्स्टेबल पद और 197 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. पुलिस मुख्यालय द्वारा, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया था. अब शासन द्वारा इसकी अनुमति मिल गई है. साथ ही पहली बार फायर सर्विस में, महिलाओं के लिए भी 133 पदों पर भर्ती की जाएगी.
2015 के बाद, उत्तराखंड में अब पुलिस की भर्तियां निकलने जा रही
आपको बता दे कि साल 2015 के बाद, उत्तराखंड में अब 2021 के दिसंबर में पुलिस की भर्तियां निकलने जा रही हैं. लगातार बेरोजगार युवाओं द्वारा भर्तियां न कराए जाने को लेकर आंदोलन किए जा रहे थे. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि 3 से 4 दिनों के भीतर, भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...