Uttarakahand News : उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा, बारात से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत, 2 घायल
Uttarakahand News : चंपावत में दुर्घटना का शिकार हुई गाड़ी टनकपुर गई एक बारात से वापस लौट रही थी. इस हादसे में वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
![Uttarakahand News : उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा, बारात से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत, 2 घायल Uttarakhand News Vehicle fell in ditch 11 people died in Champawat Uttarakahand News : उत्तराखंड के चंपावत में बड़ा हादसा, बारात से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत, 2 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/22/bd5755f29ab8b87d272133c0644bb447_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत जिले में दिल को दहला देने वाला एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की खबर हैं. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. ये सभी लोग एक बारात में शामिल थे और शादी खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के निकट परिजन के लिए आर्थिक मदद की ऐलान किया है.
कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुखीढांग रीठा साहिब रोड के तड़के उस समय हुआ हादसा हुआ जब हादसे के शिकार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.
#Update | Uttarakhand | 11 people died and 2 injured after the vehicle they were travelling fell into a gorge near Sukhidhang Reetha Sahib road, clarifies Kumaon DIG Nilesh Anand Bharne
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 22, 2022
खबरों के मुताबिक यह बारात टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला से वापस लौट रही थी. जिस गाड़ी में ये लोग सवार थे, वह रात करीब साढ़े 3 बजे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. घटनास्थल से राहत और बचाव कर्मियों ने 14 लोगों के शव निकाल लिए हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है.
इस हादसे पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.''
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives due to an accident in Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) February 22, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)