Uttarakhand का अगला मुख्य सचिव कौन? सीएम के फैसले पर सबकी नजर, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 6 दिन बाद होगा खत्म
सियासी और प्रशासनिक गलियारों में इस बात की चर्चा गर्म है कि रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार मिल सकता है.इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भूमिका महत्वपूर्ण है.
![Uttarakhand का अगला मुख्य सचिव कौन? सीएम के फैसले पर सबकी नजर, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 6 दिन बाद होगा खत्म Uttarakhand news Who will be the next Chief Secretary Radha Raturi tenure will end after 6 days ann Uttarakhand का अगला मुख्य सचिव कौन? सीएम के फैसले पर सबकी नजर, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 6 दिन बाद होगा खत्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/15b11606a2b327a96c6cf981b3609c1d1726830194155856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद पर विराजमान आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी का छह महीने का सेवा विस्तार 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी 31 जनवरी 2024 को अपने नियमित सेवानिवृत्ति से दो माह पहले राज्य की मुख्य सचिव नियुक्त हुई थीं. उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिला था, जो अब 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है.
सियासी और प्रशासनिक गलियारों में इस बात की चर्चा गर्म है कि रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार मिल सकता है. हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अभी तक इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है, जिससे स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. यह निर्णय पूरी तरह से मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा लिया जाता है, और अभी तक इस संबंध में किसी पत्राचार की खबर सामने नहीं आई है.
आनंद बर्द्धन बन सकते हैं नए मुख्य सचिव
यदि राधा रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार नहीं मिलता, तो वरिष्ठता सूची के अनुसार अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन राज्य के अगले मुख्य सचिव बनने के प्रबल दावेदार हैं. 1992 बैच के आईएएस अधिकारी बर्द्धन जून 2027 में सेवानिवृत्त होंगे और वे वर्तमान में राज्य प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
बर्द्धन की नियुक्ति के संबंध में भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन सबकी नजरें मुख्यमंत्री धामी पर हैं, जिनका अंतिम निर्णय इस महत्वपूर्ण नियुक्ति को तय करेगा. बर्द्धन की वरिष्ठता और लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें मुख्य सचिव पद का प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है, यदि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार नहीं मिलता है.
सेवा विस्तार की संभावना
राधा रतूड़ी की सेवा अवधि बढ़ाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं, खासकर सत्ताधारी दल और सचिवालय के अधिकारियों के बीच. उनके पिछले छह महीने के कार्यकाल को सफल माना गया है, और इस बात की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उन्हें एक बार फिर सेवा विस्तार मिल सकता है.
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि सेवा विस्तार का प्रस्ताव उन्हीं के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाता है. अगर धामी सरकार रतूड़ी के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लेती है, तो इसका प्रभाव प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे पर भी पड़ेगा.
उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव को लेकर रहस्य अभी बना हुआ है. एक तरफ राधा रतूड़ी को फिर से सेवा विस्तार दिए जाने की संभावनाएं हैं, तो दूसरी ओर आनंद बर्द्धन नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त हो सकते हैं. अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में है, और इस मुद्दे पर सभी की निगाहें उनके फैसले पर टिकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)