Rishikesh News Today: लंदन से परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने आया एनआरआई युवक स्वामी नारायण घाट पर स्नान के दौरान पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बह गया. सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया. एसडीआरएफ के मुताबिक लंदन यूके औंधिया का रहने वाला एनआरआई प्रग्नेश अपनी पत्नी पिनाकी और पुत्र आनंद के साथ सोमवार की सुबह स्वामी नारायण आश्रम घाट पर नहा रहा था. तभी अचानक पैर फिसलने के कारण प्रग्नेश गंगा में बह गया.


इस दौरान परिवार ने शोर मचाया तो आसपास स्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एनडीआरएफ के टीम को बुलाया गया, जिसने सर्च अभियान चलाया, लेकिन लापता युवक का कुछ पता नहीं लग पाया. एसडीआरएफ के पहुंचने के बाद सर्च अभियान चलाया गया लेकिन अभी तक युवक का कुछ भी पता नहीं लग पाया है.


गंगा में डूबा लंदन का युवक 


बताया जाता है कि अपने परिवार के साथ इंग्लैंड से घूमने आए एक एनआरआई की मौत ऋषिकेश में उस वक्त हुई जब वह ऋषिकेश में नहा रहा था. तभी उसका पैर फिसला और घटना घटी.


इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने अपनी टीम के साथ नाव के सहारे गंगा में काफी देर तक लापता एनआरआई को खोजने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग पाया.


युवक की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम


लंदन से ऋषिकेश घुमने आए युवक की तलाश जारी है. लगातार सर्ज अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन उसे बावजूद लापता युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है. युवक के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. 


बताया जाता है लंदन निवासी 59 वर्षीय प्रग्नेश अपने परिवार के साथ ऋषिकेश के पहुंचे थे. वहीं अभी भी एनआरआई का कोई पता नहीं लग पाया है, जिसे खोजने में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है.


ये भी पढ़ें: UP News: प्यार में बाधा बन रहे पिता की नाबालिग बेटी ने की गला रेतकर हत्या, भाई की भी ली जान