Uttarakhand Night Curfew Update: उत्तराखंड में आज से नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सलून, सभाकक्ष, मीटिंग हॉल प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे. शासन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के बाद कोरोना वायरस के चलते दिए गए निर्देश के बाद उत्तराखंड में आज से नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू के द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य में स्विमिंग पूल, वाटर पार्क 28 फरवरी 2022 तक बंद रहेंगे, इसके अलावा राज्य में स्थित खेल संस्थान, स्टेडियम एवं खेल के मैदान खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अपनी क्षमता के साथ खोले जाएंगे.
आंगनवाड़ी केंद्र 1 मार्च 2022 से खुलेंगे
उत्तराखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 मार्च 2022 से खुलेंगे. भारत सरकार और राज्य सरकार के निकायों द्वारा आयोजित परीक्षा के संचालन की अनुमति प्रदान की गई है.
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोविड-19 संक्रमण के चलते चल रहे नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया, ''रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे के बजाय अब 11 बजे रात से सुबह छह बजे तक लागू होगा." इससे पहले राज्य में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक था. रात के कर्फ्यू में ढील चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार का हवाला देते हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अभियान में कार्यक्रम में ढील देने की घोषणा करने के एक दिन बाद दी गई है.
ये भी पढ़ें-