उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 में बिना 1 वोट पड़े इस सीट पर जीत गई बीजेपी, मनजीत कौर बनीं अध्यक्ष
Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव में अभी तक 1 भी वोट नहीं पड़ा है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है.
Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में निकाय चुनाव 2025 के लिए प्रक्रिया जारी है. इस बीच उधम सिंह नगर से भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी खबर आई है. उधम सिंह नगर जिले के नगर पंचायत दिनेशपुर से भाजपा की प्रत्याशी मनजीत कौर निर्विरोध अध्यक्ष बन गईं. दरअसल भाजपा प्रत्याशी मनजीत कौर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बबली गोस्वामी के पर्चे पर आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद आपत्ति की सुनवाई करते हुए बबली गोस्वामी का पर्चा खारिज हो गया. भाजपा प्रत्याशी मनजीत सिंह निर्विरोध अध्यक्ष बन गईं.
निर्विरोध अध्यक्ष बनीं मनजीत कौर ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे पर जो विश्वास व्यक्त किया. दिनेशपुर से भाजपा की जीत का सीलसीले की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश की सबसे ज्यादा नगर निकायों जीतकर इतिहास रचेंगे. उन्होंने कहा कि दिनेशपुर के विकास के लिए हमारे परिवार ने पहले भी काम किया और आगे काम करते रहेगा. इस बार सबसे पहला काम दिनेशपुर में गौशाला बनाकर करेंगे, और बाद में अस्पताल के उच्चीकरण से लेकर तमाम कार्यों को करेंगे.
नगर पालिका परिषद में कांग्रेस का पर्चा खारिज
निर्विरोध अध्यक्ष बनीं मनजीत कौर को बधाई देने के लिए भाजपा के काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में तमाम नेताओं ने पहुंचकर बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किये.
उधर जिले की ही नगर पालिका परिषद नगला से कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिओम चौहान की उम्र कम होने के कारण उनका पर्चा खारिज हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ की मौजूदगी में कांग्रेस ने अपना समर्थन दें दिया.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर! कहा- सीट मिली तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे