Uttarakhand Nikay Chunav: भाजपा ने उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है. पार्टी ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है. शनिवार देर रात दिल्ली में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, केंद्रीय और राज्य स्तरीय सांसद, एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.


प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि बैठक में निकाय चुनाव की हर संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए विस्तृत चर्चा की गई. आरक्षण के विषय में भी गहन विचार-विमर्श किया गया और सभी सीटों पर चुनावी रणनीति तैयार की गई. बैठक में तय किया गया कि चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही आरक्षण स्थिति के आधार पर तैयार रणनीति को लागू कर दिया जाएगा.


बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री एवं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, टिहरी सांसद महारानी माला राजलक्ष्मी शाह, और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल उपस्थित रहे. सभी नेताओं ने एकजुट होकर निकाय चुनाव में पार्टी को विजयी बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.


बैठक में चुनावी तैयाारियों पर की गई चर्चा
बैठक में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत सीटों में आरक्षण की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. सभी सीटों के लिए आरक्षण की संभावित स्थिति के अनुसार चुनावी योजना तैयार की गई है. इसी आधार पर उम्मीदवारों का चयन, प्रचार अभियान और अन्य आवश्यक कदम तय किए गए. पार्टी ने सभी निगम और नगरपालिका क्षेत्रों में चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इसके साथ ही, उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की टीम भी गठित कर दी गई है.


मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव की तिथियों की घोषणा करेगा, पार्टी तुरंत अपने योजनाबद्ध रणनीति को लागू करना शुरू कर देगी. उन्होंने बताया कि भाजपा ने सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों को उतारने और चुनाव प्रचार को प्रभावी बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. प्रत्येक सीट पर स्थानीय मुद्दों और पार्टी की उपलब्धियों को प्रमुखता दी जाएगी.


भाजपा ने हर सीट पर प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, जो चुनावी तैयारियों को गति देंगे. इसके अलावा, पर्यवेक्षकों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे उम्मीदवारों का पैनल तैयार करें और चुनाव प्रचार की योजनाओं पर काम शुरू करें. चौहान ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है. बैठक में तय हुआ कि पार्टी स्थानीय स्तर पर जनता से जुड़े मुद्दों को अपने प्रचार अभियान का केंद्र बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को भी जनता के सामने रखा जाएगा.


चुनाव में जिताऊ उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी
भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वह सभी नगर निगमों के साथ-साथ अधिकांश नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी. पार्टी का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों का लाभ उसे चुनाव में मिलेगा. पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए रणनीतिक रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोशल मीडिया, डोर-टू-डोर अभियान, और जनसभाओं के माध्यम से पार्टी जनता से सीधे जुड़ने की योजना बना रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस कार्य में लगाया गया है.


निकाय चुनाव में भाजपा की मजबूती का दावा
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के पास संगठनात्मक मजबूती है और वह अपने कार्यकर्ताओं की निष्ठा और परिश्रम के बल पर निकाय चुनावों में भी बड़ी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुनावी रणनीति तैयार की है और वह पूरे विश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. निकाय चुनाव उत्तराखंड में भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा होगी, जहां पार्टी अपनी साख बनाए रखने और स्थानीय निकायों में अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास करेगी.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में कड़ाके की ठंड, सालों बाद टूटा रिकॉर्ड, 7 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा