Dehradun News: उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बात है की उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि जोशी पार्टी हाईकमान द्वारा आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव पिथौरागढ़ में महापौर (मेयर) सीट के लिए उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिए जाने के बाद से नाखुश थे. भाजपा में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक और दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहे जगत सिंह खाती भी शामिल हैं.
कांग्रेस में नहीं मिला उचित सम्मान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नेताओं का सत्तारूढ़ दल में स्वागत किया और भाजपा की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं को मेहनती और योग्य व्यक्ति करार देते हुए धामी ने भरोसा जताया कि भाजपा को निकाय चुनाव में उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में योग्य और अच्छे लोगों की कोई कद्र नहीं है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं ने कहा कि कांग्रेस समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दे रही है.
शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 23 जनवरी को
मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि वह भाजपा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि कांग्रेस में ईमानदार कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया लेकिन पार्टी में इस सब की कोई कद्र नहीं है. इसलिए मैंने भाजपा की सदस्यता ले ली है. मैं जीवन भर पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की सेवा करता रहूंगा.’’ उत्तराखंड में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव 23 जनवरी को होने हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी में देर रात दो IPS अफसरों का तबादला, DIG वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी