Uttarakhand Nikay Chunav News: उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पूर्व की तैयारियां आगे बढ़ने लगी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची तैयार करने में जुटा है. इस बीच एकल सदस्य समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ओबीसी सर्वेक्षण का काम कर रहा था. अब आयोग ने सर्वेक्षण के हिसाब से सभी निकायों में जनसुनवाई पूरी कर ली है. करीब डेढ़ साल से सर्वेक्षण कर रहे एकल सदस्य समर्पित आयोग ने ओबीसी सर्वे पूरा कर लिया है. माना जा रहा है कि इसी महीने आयोग ओबीसी सर्वे की रिपोर्ट सरकार को सौंप सकता है.


अंतिम चरण में ओबीसी सर्वे की रिपोर्ट 


सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निकायों में मेयर, पार्षद और सभासदों के पद आरक्षित होंगे. प्रदेश में अगले साल निकाय चुनाव कराने की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी माह रिपोर्ट तैयार हो जाएगी और मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी. हालांकि निर्वाचन आयोग फरवरी में अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा. तब तक आम चुनाव की आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.


जानिए कब होंगे नगर निकाय चुनाव? 


लोकसभा चुनाव के बाद ही निकाय चुनाव हो पाएंगे. एकल सदस्य समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर इस बार निकाय चुनाव में ओबीसी सीटों का आंकड़ा बदलने वाला है. मैदानी जिलों में ओबीसी की सीटें बढ़ेंगी, तो पर्वतीय जिलों में संख्या कम हो जाएगी. इसी प्रकार मेयर, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष के पदों पर भी ओबीसी का गणित बदलने वाला है. उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव ओबीसी सर्वेक्षण के चलते नहीं हो पाए. इसलिए सरकार ने अपने पर्यवेक्षक निकायों के अंदर बिठाए हैं लेकिन इन सब से जनता के काम प्रभावित होंगे. फिलहाल अब नगर निकाय चुनाव आम चुनाव के बाद ही होना संभव हो पाएंगे. 


Uttarakhand News: उत्तराखंड में नहीं थम रहा जंगली-जानवरों का आतंक, 11 लोगों की गई जान