Uttarakhand Nikay Chunav Result: श्रीनगर नगर निगम के पहले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 1639 मतों से पराजित कर महापौर का पद अपने नाम किया. निर्दलीय आरती भंडारी को 7959 मत मिले, जबकि भाजपा की आशा उपाध्याय को 6320 मत प्राप्त हुए. चुनाव में कांग्रेस की मीना रावत ने 2075, यूकेडी की सरस्वती देवी ने 243, और निर्दलीय पूनम तिवाड़ी ने 2633 मत हासिल किए. 90 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया, जबकि 483 मत रद्द हो गए.
महापौर बनने के बाद आरती भंडारी ने कहा कि उनके सामने नगर के विकास की कई बड़ी चुनौतियां हैं. इनमें सबसे प्रमुख है पार्किंग स्थलों की कमी, जो नगरवासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. इसके अलावा, तिवाड़ी मोहल्ले के पास स्थित ट्रचिंग ग्राउंड को दूसरी जगह स्थानांतरित करना, आंतरिक संकरे मार्गों पर सीवर लाइन की सुविधा देना, बढ़ते अतिक्रमण को नियंत्रित करना, और लावारिस पशुओं की समस्या को हल करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है.
श्रीनगर को 'ग्रीन सिटी' बनाना प्राथमिकता
महापौर ने कहा कि जीआईटीआई मैदान, जिसे रेलवे ने अधिग्रहित किया था, को पुनः नगरवासियों के लिए वापस लाने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही, श्रीनगर में एक भव्य मल्टीप्लेक्स और ऑडिटोरियम का निर्माण भी उनकी योजना का हिस्सा है. आरती भंडारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता श्रीनगर को ‘ग्रीन सिटी’ बनाना है. इसके तहत शहर के बीच से कूड़े और कूड़ेदानों का सही प्रबंधन किया जाएगा और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. शहर के 20 अलग-अलग स्थानों पर भव्य पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे यातायात की समस्या को दूर किया जा सके.
उन्होंने बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसके तहत शहर में एक सुरक्षित माहौल का निर्माण और महिला सुरक्षा के लिए प्रभावी योजनाएं लागू की जाएंगी. आरती भंडारी ने कहा कि अलकनंदा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना को क्रियान्वित कर श्रीनगर को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. शहर की सभी सड़कों और मार्गों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा. साथ ही, लावारिस पशुओं के लिए एक भव्य गोशाला का निर्माण किया जाएगा. नगर के रमणीक स्थलों को पर्यटन के लिए आकर्षक बनाया जाएगा, जिससे श्रीनगर को एक नया पहचान मिलेगी. उन्होंने जीआईटीआई मैदान को एक आधुनिक स्टेडियम के रूप में पुनः स्थापित करने का वादा किया.
महापौर आरती भंडारी की प्रोफाइल
आरती भंडारी का जन्म 13 मई 1984 को हुआ. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त की है. वर्ष 2008 से 2013 तक वह खिर्सू क्षेत्र पंचायत की प्रमुख रहीं, जबकि 2019 से 2024 तक जिला पंचायत सदस्य के रूप में कार्य किया. उनकी सुदृढ़ नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक अनुभव ने उन्हें महापौर पद की दौड़ में जीत दिलाने में मदद की. आरती भंडारी ने अपनी जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह जीत उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है और वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगी. उनके विजन के तहत श्रीनगर न केवल एक स्वच्छ और ग्रीन सिटी बनेगा, बल्कि यहां का हर नागरिक सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन व्यतीत कर सकेगा.
निगम चुनाव में निर्दलीय की ऐतिहासिक जीत
श्रीनगर नगर निगम के पहले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार की इस जीत को ऐतिहासिक माना जा रहा है. यह जीत न केवल जनता की बदलती सोच को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि विकास और समाधान केंद्रित एजेंडा आज के समय में कितनी अहमियत रखता है. श्रीनगर के नागरिकों को उम्मीद है कि आरती भंडारी अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारकर नगर का समुचित विकास करेंगी और इसे उत्तराखंड के अग्रणी शहरों में शामिल करेंगी.
ये भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर राम नगरी में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब, अयोध्या में इन सुविधाओं पर रहेगी रोक