Uttarakhand Nikay Chunav Result: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना हो चुकी है, चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से कहीं खुशी तो कही गम दिखाई दे रहा है, लेकिन नगर निकाय चुनाव में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी थें, जिनकी हार के बाद भी खूब चर्चा हो रहीं है. क्योंकि ये हारे हुए प्रत्याशी चुनाव में दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सकें है. इसमें निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ साथ राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी के नाम भी शामिल हैं. उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न नगर निकाय से चुनाव लड़ने वाले कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनको 0,1, 2, 4, 7,8 और 9 वोट प्राप्त हुए हैं. ये प्रत्याशी दहाई अंक के आंकड़े को भी नहीं छू पाए हैं, इसलिए अब आसपास के क्षेत्र में ये चर्चाओं का विषय बनें हुए हैं. 


आपकों बता दें कि नगर पालिका परिषद गदरपुर के वार्ड नंबर चार से बीएसपी के बैनर से चुनाव लड़ने वाले जगदीश को 00 वोट, नगर पालिका परिषद बाजपुर के वार्ड नंबर दो के फरजंद अंसारी को 00 वोट और खालिद को 09 वोट, नगर पालिका परिषद नगला के वार्ड सात से प्रत्याशी वरुण कुमार को 01 वोट और वार्ड नंबर चार से चुनाव लड़ने प्रत्याशी नफीस को 07 वोट, नगर पंचायत लालपुर के वार्ड नंबर दो से सभासद प्रत्याशी आरती को 07 वोट, नगर पंचायत केलाखेड़ा के वार्ड नंबर दो से सभासद का चुनाव लड़ने वाले आसिफ को 04 वोट हासिल किये हैं. पूरे जनपद में जीतने वाले प्रत्याशियों से ज्यादा इन प्रत्याशियों की चर्चा हैं.


39 वोट हासिल कर सभासद बनीं नेहा.
पहली बार नगर पालिका परिषद बनीं नगला के वार्ड नंबर 1 में 39 वोट हासिल करने वाली नेहा मिश्रा सभासद बन गई है. आपकों बता दें कि नगला के वार्ड नं 1 में 130 मतदाताओं ने पांच प्रत्याशियों को मत दिये थें, इसमें से विजय प्रत्याशी नेहा को 39 वोट पड़े थे जबकि पूजा को 17 वोट पड़े थे जो सबसे कम थें.


सभासद चुनाव में बसपा प्रत्याशी को नहीं मिला एक भी 'वोट'
वैसे तो बहुजन समाज पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी हैं लेकिन उधम सिंह नगर जिले की नगर पालिका परिषद गदरपुर के वार्ड नंबर चार बीएसपी के बैनर से सभासद का चुनाव लड़ने वाले जगदीश को 0 वोट (शून्य वोट) हासिल हुए हैं. जो पूरे जनपद में चर्चाओं का विषय बन गया है, आखिर देश की राष्ट्रीय पार्टियों में से एक बीएसपी का जनाधार इतना क्यों गिर गया. कि बीएसपी के बैनर से चुनाव लड़ने वाले जगदीश के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़े सका. अगर जमीनी हकीकत ये है तो आने वाले चुनावों में उत्तराखंड में बीएसपी चुनाव कैसे जीत हासिल कर पाएगी. वहीं नगर पालिका परिषद बाजपुर के वार्ड नंबर दो से निर्दलीय सभासद का चुनाव लड़ने वाले फरजन्द अंसारी को "00 वोट" हासिल हुए हैं.


(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: महाकुंभ: अखिलेश यादव के संगम में डुबकी लगाने पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कहा- 'देर आए दुरुस्त आए'