Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दूसरे कार्यकाल की सरकार ने बुधवार को शपथ लिया. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh dhami) को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देहरादून पहुंचे. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेने वालों में धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज शामिल रहे.
प्रेम चंद अग्रवाल ने संस्कृत में ली शपथ
मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रेम चंद अग्रवाल ने जहां संस्कृत में शपथ ली तो वहीं रेखा आर्या पारंपरिक परिधान में समारोह में पहुंची.
बीजेपी ने बीता विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़ा था लेकिन वह अपनी ही सीट खटीमा से हार गए. इससे पहले सोमवार शाम यहां बलबीर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा सह पर्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी को सर्वसम्मति से उसका नेता चुना गया.
बीते दिनों आए विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है. उत्तराखंड में 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को 47, बसपा को 2, कांग्रेस को 19, निर्दलीय को 2 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़ें: