Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी ने पिथौरागढ़ स्थित धारचूला में मौजूद ओम पर्वत को निखार दिया है. ओम पर्वत पर हुई बर्फबारी से ओम पर्वत बर्फ की चादर से ढका हुआ दिखाई दे रहा है. ओम पर्वत की खूबसूरती देखते ही बनती है आदि कैलाश और ओम पर्वत के आसपास भारी मात्रा में बर्फबारी होने से बर्फ की चादर से पूरी तरह से यह पहाड़ ढके हुए दिखाई दे रहे हैं.
आदि कैलाश स्थित ओम पर्वत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में स्थित है. यह जगह भारत नेपाल बॉर्डर पर मौजूद है, यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक तथा श्रद्धालु आते हैं. जो ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन करते हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चेतावनी जारी की थी के 22 दिसंबर से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के चेतावनी सही साबित हुई है और इन इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है, ओम पर्वत आदि कैलाश व धारचूला के ऊंची पहाड़ी वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है.
पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं है बर्फबारी
साल के अंत में 25 दिसंबर और 31 दिसंबर से पहले हुई बराबरी पर्यटकों के लिए कुदरत का तोहफा ही समझ जाएगा. क्योंकि पर्यटक हर साल 24 दिसंबर से उत्तराखंड आना शुरू हो जाते हैं और 1 जनवरी तक उत्तराखंड में मौजूद रहते हैं. ऐसे में साल के अंत में अगर बर्फबारी हो जाए तो पर्यटकों के लिए यह जन्नत से काम नहीं होता फिलहाल इन इलाकों में बर्फबारी होने से एक बात तो साफ है कि पर्यटक तेजी से उत्तराखंड की तरफ आएंगे. वहीं बर्फबारी होने से ओम पर्वत आदि कैलाश की खूबसूरती भी देखते ही बनती है.