Uttarakhand: उत्तराखंड में पांव पसार रहा लंपी वायरस, 8000 से अधिक गायों में दिखा लक्षण, 150 पशुओं की मौत
उत्तराखंड में लंबी वायरस अपना पैर पसार रहा है. यहां आठ हजार गायों में लंपी वायरस के लक्षण नजर आए हैं लेकिन राहत की बात यह है कि 3200 इससे रिकवर हो गई हैं.
![Uttarakhand: उत्तराखंड में पांव पसार रहा लंपी वायरस, 8000 से अधिक गायों में दिखा लक्षण, 150 पशुओं की मौत uttarakhand over 8000 cows get infected with lumpy virus in this hill state ann Uttarakhand: उत्तराखंड में पांव पसार रहा लंपी वायरस, 8000 से अधिक गायों में दिखा लक्षण, 150 पशुओं की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/00714f9cd93e805837f18d6a404c7fc71662464876268369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में लंपी वायरस (Lumpy Virus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक आठ हजार से ज्यादा गायों में लपी वायरस फैल चुका है. अधिकतर मामले हरिद्वार (Haridwar), देहरादून (Dehradun) और उधमसिंह (Udham Singh Nagar) नगर में समाने आ रहे है. इसके साथ पर्वतीय जिले टिहरी (Tehri) में वायरस के मामले समाने आए हैं.अब तक तकरीबन डेढ़ सौ पशुओं की लंपी वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. इसका असर दूध उत्पादन पर भी देखने को मिल रहा है जिसके कारण पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
स्वस्थ हो गईं 3200 गाएं
पशुपालन सचिव बी वी आर सी पुरुषोत्तम का कहना है कि प्रदेश के आठ हजार से ज्यादा पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं जिनमें से 3200 रिकवर हो गए हैं. और अभी भी पांच हजार के करीब गायों में लंपी वायरस के लक्षण हैं. इसके साथ ही 150 के करीब पशुओं की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस वजह से प्रदेश में दूध के उत्पादन पर भी फर्क पड़ रहा है.
Firozabad News: फिरोजाबाद के होटलों में चलाया गया चेकिंग अभियान, कमियों पर एसपी सिटी ने दिए ये आदेश
टीकाकऱण के दिए गए निर्देश
लंपी वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में पशुपालन विभाग ने टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. पहले चरण में हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिलों को शामिल किया गया जहां लंपी वायरस के सबसे ज्यादा लक्षण पाए जा रहे हैं. इसके साथ ही वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है ताकि यह बीमारी अन्य पशुओं में ना फैले. साथ ही उत्तराखंड के बॉर्डर जिले हरिद्वार ,देहरादून और उधम सिंह नगर में ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)