देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 21391 पदों के लिए 11167 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज हो रहे मतदान में करीब 13 लाख से ज्यादा लोग वोट डालेंगे ।


तीसरे चरण में टिहरी जिले के तीन ब्लॉकों में कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहा है। मतदान को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


खटीमा और सितारगंज में 12 बजे तक मतदान प्रतिशत




Uttarakhand Panchayat Chunav LIVE Updates



  • टिहरी जिले के नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग तीन ब्लॉकों में मतदान 2 बजे तक 36.87 प्रतिशत रहा।

  • पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में विकास खंड मोरी और पुरोला में मतदान प्रतिशत की स्थिति। विकासखंड मोरी में 31.35 प्रतिशत और पुरोला में 34.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों विकास खंड में कुल औसत 32.81 फ़ीसदी हुआ मतदान।

  • पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में विकास खंड मोरी,पुरोला में मतदान प्रतिशत की स्थिति।विकासखंड मोरी में 14.14 प्रतिशत व पुरोला में 15.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोनों विकास खंड में कुल 14.61 फ़ीसदी मतदान हुआ है। सुबह से एक घंटे तक मतदान स्थलों पर कम दिखे मतदाता । 11:00 बजे के बाद मतदान स्थलों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी ।

  • चंपावत में तीसरे चरण के मतदान को लेकर सुबह से ही 8:00 बजे से पोलिंग बूथ में भारी भीड़ देखने को मिली है यहाँ । मतदान को लेकर महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह है। बता दें कि चंपावत में तीसरे चरण के मतदान को लेकर 95 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं ।अन्तिम चरण के मतदान को 20550 महिलाएं समेत 43308 मतदाता विभिन्न पदों के लिये 432 प्रतियशीयों के भाग्य का फेसला करेंगे । चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए 2 जोनो सहित 12 सेक्टरों मैं विभाजित किया गया है । सुबह 10 बजे तक 13.32% मतदान हुआ है ।

  • टिहरी जिले के नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर, देवप्रयाग तीन ब्लॉकों में मतदान 10 बजे तक 11.04 प्रतिशत रहा।


तीन ब्लॉक, 1163 प्रत्याशी
तीसरे और अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में टिहरी जिले के कीर्तिनगर, देवप्रयाग और नरेंद्रनगर ब्लाक में आज 1 लाख 65 हजार 814 मतदाता मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीनों ब्लाकों में कुल 1163 प्रत्याशी मैदान में हैं।


नरेंद्रनगर
नरेंद्रनगर ब्लॉक के 24 वार्डों में 51 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रधान के 88 पदों पर 229 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायत के 34 पदों पर 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिला पंचायत की पांच सीटों पर 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि नरेंद्र नगर में कुल 60257 मतदाता हैं।



कीर्तिनगर
कीर्तिनगर में वार्ड मेंबर के 14 पदों पर 28 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे हैं। प्रधान के 90 पदों के सापेक्ष 258 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायत के 35 पदों के विपरीत 102 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। जिला पंचायत की 4 सीटों पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। बता दें कि कीर्तिनगर में कुल मतदाता 48 हजार 352 हैं।


देवप्रयाग
देवप्रयाग में 4 वार्ड मेंबरों के विपरीत 83 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। प्रधान के 71 पदों के विपरीत 178 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायत के 36 पदों पर 100 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। जिला पंचायत के 4 पदों के विपरीत 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। बता दें कि देव प्रयाग में 57205 वोटर हैं। कीर्तिनगर में 108, देवप्रयाग में 113 और नरेंद्र नगर में 135 मतदेय स्थल हैं।


पिछले दो चरणों में हुआ 70 प्रतिशत मतदान
गौरतलब है कि उत्तराखंड पंचायत चुनवा के पिछले दो चरणों में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ है। पहले दो चरणों में 12 जिलों में मतदान हुआ है। बता दें कि 21 अक्टूबर को मतगणना होगी और इसी दिन दिन रिजल्ट भी घोषित हो जाएंगे।


यह भी देखें:


शख्स ने पटाखे के ऊपर रखा स्टील का गिलास, धमाके के साथ उड़े चीथड़े और...

घास काटने गई मां पर बेटे ने किया हमला, दराती से काटकर सिर को धड़ से किया अलग