UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (Paper Leak) मामले में एसटीएफ (STF) की कार्रवाई लगातार जारी है. एसटीएफ ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अभी तक 14 आरोपियों को पेपर लीक मामले में एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है. एसटीएफ ने एक और जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसका नाम तुषार चौहान है. वह खुद परीक्षा में अभ्यर्थी था और नकल करके परीक्षा पास भी की थी. 


एसटीएफ के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी


आरोपी तुषार चौहान परीक्षा में साक्ष्य को छुपाने का षड्यंत्र कर रहा था, जिससे एसटीएफ की जांच प्रभावित हो सकती थी. जांच को प्रभावित करने के आरोप में ये गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही एसटीएफ लखनऊ स्थित आउटसोर्स कंपनी में भी सारी चीजें खंगाल रही है. इस मामले में जांच के दौरान एक और बड़ी बात सामने आई है कि पेपर बनाने के लिए जिस आउटसोर्सिंग कंपनी को काम दिया गया था वहां से, पेपर प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान के सीसीटीवी फुटेज गायब हैं. संभावना है कि षडयंत्र के तहत ये सीसीटीवी फुटेज हटाए गए होंगे. 


एसटीएफ कर रही है गहन पूछताछ


सीसीटीवी फुटेज गायब होने के बाद एसटीएफ आउटसोर्स कंपनी और सेवा चयन आयोग के अधिकारियों के साथ भी पेपर लीक मामले में अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए इन्वेस्टिगेशन, पूछताछ करेगी. मामले में भले ही अभी तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो गई हो, लेकिन अभी भी कई ऐसे नाम हैं जो गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि एसएसपी अजय सिंह का कहना है, कि मामले में जांच जारी है और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. 


UP Politics: बिहार के सियासी घटनाक्रम का यूपी में क्या हो सकता है असर? यहां समझें


कांग्रेस-बीजेपी में सियासी बयानबाजी


वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से छात्रों का मनोबल गिरता है. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले पर विरोधियों को राजनीति नहीं करने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा कि ये मुद्दा राजनीति का नही हैं. इस पर राजनीति न हो, अगर हो सके तो समाधान पर बात हो. 


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा है. सीएम धामी इस मामले को लेकर सख्त हैं. उन्होने इस मामले की जांच कड़ाई से करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही साफ कहा है कि जब तक मुख्य आरोपी को पकड़ नहीं लिया जाएगा तब तक ये जांच चलती रहेगी. 


ये भी पढ़ें-