STF Arrested In Paper Leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य को भी अरेस्ट कर लिया है. एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है. उत्तरकाशी का जिला पंचायत सदस्य लागातर एसटीएफ की रडार पर था. आरोपी हाकम सिंह रावत पहले विदेश फरार हो गया और अब हिमाचल भागने की फिराक में था. एसटीएफ ने हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर पर देर रात अरेस्ट किया.


पूछताछ में ये पता चला


पुलिस पूछताछ में पता चला कि हाकम सिंह पहले भी कई भर्तियों में धांधली कर चुका है. हाकम सिंह उत्तर प्रदेश के कुछ नकल माफियाओं के संपर्क में था. ऐसे में यूपी के भी कुछ लोग एसटीएफ की रडार पर हैं. एसटीएफ का कहना है कि मामले में जल्द ही तीन से चार और हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां हो सकती है. एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पेपर लीक मामले की मेन कड़ी हाकम सिंह की गिरफ्तारी हुई है. आगे भी तीन से चार और गिरफ्तारियां संभव है.


छात्रों से एसटीएफ की अपील


एसटीएफ जहां एक ओर पेपर लीक मामले की कड़ियां जोड़ते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं छात्रों से भी एसटीएफ ने अपील की है. एसटीएफ एसएसपी ने कहा कि ऐसे छात्र जिन्होंने अनुचित साधनों से ये परीक्षा पास की है वो अभी भी आकर अपने बयान दर्ज करायें ताकि विधि संवत कार्रवाई की जा सके. अजय सिंह ने कहा कि नकल करने वाले अधिकतर छात्रों की जानकारी एसटीएफ को मिल चुकी है. अजय सिंह ने कहा कि छात्र अगर अभी जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो भविष्य में ऐसे सभी छात्रों की गिरफ्तारियां की जाएंगी.


कई और जनप्रतिनिधियों की हो सकती है गिरफ्तारी


पेपर लीक मामले में कई और हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. एसटीएफ ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि काफी लोग इसमें पंचायतों से जुड़े हुए हैं. जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जनप्रतिनिधियों के परिवार या उनसे जुड़े कई लोग भी शामिल हैं. एसटीएफ संदेह के आधार पर इस पर भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है. जिसकी भी संलिप्तता होगी उनकी गिरफ्तारी संभव मानी जा रही है.


Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, ट्वीट कर लिखी ये बात


UP Politics: मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव से मिले रामगोपाल यादव, गुफ्तगू करते शेयर की ये तस्वीरें