Uttarakhand Paper Leak Case: उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी और जेई-ऐई पेपर लीक कांड (Paper Leak Case) में एसआईटी (SIT) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले के कई आरोपियों को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं आज इस मामले में दो और गिरफ्तारी की गई है. एसआईटी टीम ने इस मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी संजीव दुबे के मौसेरे भाई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने के लिए 25-25 हजार रुपये एडवांस लिए थे. 


एसआईटी प्रभारी एसएसपी रेखा यादव का कहना है कि पेपर लीक कांड में दो और गिरफ्तारियां की गई हैं. छानबीन में सामने आया कि जेल में बंद मुख्य आरोपी संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह और जेल में बंद पॉलिटेक्निक शिक्षक राज्यपाल के छात्र धर्मेंद्र ने भी उनकी मदद की थी. एसआईटी ने धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल सिंह निवासी बुग्गावाला हरिद्वार को ग्राम आनेकी से गिरफ्तार किया है जबकि देवी सिंह निवासी ग्राम टिपारा रामपुर मनिहारान सहारनपुर को एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. 


लगातार दबिश दे रही है एसआईटी


धर्मेंद्र ने जेई-ऐई भर्ती का पेपर भी दिया था हालांकि वह उस समय पेपर लीक कांड में शामिल नहीं था लेकिन बाद में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में उसने अपने घर में पेपर पढ़वाते हुए 25 हजार लिए थे. एसआई ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एसआईटी इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दे रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती है. 


एसआईटी ने फरार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट भी ले लिया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी कह चुके हैं कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Taj Mahal: आप भी परिवार के साथ ताजमहल देखने का बना लें प्लान, तीन दिन मिलेगी मुफ्त एंट्री