Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में परीक्षा घोटालों के विरोध में युवाओं का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को प्रदेश में बंद का आह्वान किया है. साथ ही सभी सामाजिक संगठनों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई है. प्रदर्शनकारियों ने मांगे ना माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड समेत अन्य सरकारी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आये हैं. जिसके बाद देहरादून के गांधी पार्क पर विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, साथ ही घंटाघर पर विरोध करने पहुंचे युवाओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसके बाद कई जिलों में प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. अल्मोड़ा में भी प्रदर्शन किया गया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. आक्रोशित छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सरकार के सामने पांच सूत्रीय मांगे रखी हैं.
हल्द्वानी में भी सड़कों पर उतरे छात्र
बता दें कि देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी में भी सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले सैकड़ों युवा विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं. हल्द्वानी के बुध पार्क में आक्रोशित युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सीबीआई जांच की मांग की है. इस मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है. पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है. जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है.
यह भी पढ़ें:-