Uttarakhand News: अल्मोड़ा (Almora) में यूकेपीएससी, यूकेट्रिपलएससी सहित कई परीक्षाओं में धांधली के विरोध में छात्रों के साथ कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी धरने पर बैठ गए. उत्तराखण्ड में परीक्षा घोटालों के विरोध में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने अल्मोड़ा में प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सरकार के सामने पांच सूत्रीय मांगे रखी हैं.


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड समेत अन्य सरकारी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आये हैं. परीक्षा घोटालों को लेकर अल्मोड़ा में छात्र-छात्राओं ने मुखर होकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. चौद्यानपाटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने एकत्र होकर भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा कराने की मांग की है.


हल्द्वानी में भी सैकड़ों युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हल्द्वानी में भी सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले सैकड़ों युवा विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं. हल्द्वानी के बुध पार्क में आक्रोशित युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सीबीआई जांच की मांग की है. युवाओं का साफ कहना है कि जब वह एक भर्ती का पेपर देते हैं तो वह लीक हो जाता है, फिर दूसरे की आस में तैयारी करते हैं तो वह भी लीक हो जाता है. ऐसे में युवाओं के भविष्य का क्या होगा यह सरकार को बताना चाहिए.


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वह पहाड़ के दूरदराज इलाकों से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें पता चलता है कि एक के बाद एक सभी पेपर लीक हो रहे हैं तो ऐसे में इन सभी मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.


मामले में सीएम धामी ने कही ये बात
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई और एई पेपर लीक मामले में जहां एक ओर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, वहीं मामले में राजनीति में भी मुद्दा गरमाता जा रहा है. खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी पेपर लीक मामले में सरकार पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पेपर लीक मामले में बहुत बड़े बड़े मगरमच्छ हैं, अभी सिर्फ मछलियां पकड़ी गई है. पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, तभी बड़े मगरमच्छों को पकड़ा जा सकता है क्योंकि सरकार सिर्फ छोटी मछली ही पकड़ पा रही है इसलिए बड़े सफेदपोशों तक पहुंचना है तो सीबीआई जांच जरूरी है.


इस मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है. पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है. जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है. हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि  भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे. देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं. ऐसी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'मिनी पाकिस्तान बनने जा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश', BJP नेता संगीत सोम ने आखिर क्यों कही ये बात?