Uttarakhand BJP Legislature Meeting: उत्तराखंड (Uttarakhand) का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर फैसला आज देहरादून में होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक में हो जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस दौड़ में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सबसे आगे हैं. इस पहाड़ी प्रदेश में चुनावी नतीजे आने के बाद ही भाजपा की सरकार बननी तय हो गई थी लेकिन 10 दिनों तक सरकार गठन को लेकर पार्टी में शीर्ष स्तर पर चली कवायद के बाद भी आधिकारिक रूप से ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) सोमवार को देहरादून (Dehradun) में होने वाली विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे, जहां मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.
भाजपा नेताओं की अहम बैठक
बता दें कि, रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस बैठक में भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी और इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी.
सीएम की रेस में शामिल हैं ये नाम
सूत्रों के अनुसार चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं. गौरतलब है कि, प्रदेश में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के इस माह घोषित परिणामों में भाजपा 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand: राज्यपाल ने दिलाई बीजेपी विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ, आज तय हो जाएगा सीएम का नाम
UP News: जालौन में महिला ने ससुराल में लगाई फांसी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जानें- पूरा मामला