Pauri News: बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत और 6 घायल, दो की हालत नाजुक
पौड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. ये हादसा पैठाणी क्षेत्र भटकोट ग्रामसभा में स्योली के पास हुआ.
Uttarakhand News: पौड़ी (Pauri) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. ये हादसा पैठाणी (Paithani) क्षेत्र भटकोट ग्रामसभा में स्योली के पास हुआ. जहां बारातियों से भरा एक मैक्स वाहन अनिंयत्रित होकर सड़क से नयार नदी (Nayar River) में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में जहां पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ डाला जबकि एक घायल व्यक्ति ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पाबौ (Pabau) में उपचार के दौरान दम तोड़ डाला.
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारातियों से भरा वाहन डोबरी (Dobri) गांव से बारात को वापस लेकर आ रहा था. तभी भटकोट (Bhatkot) ग्रामसभा में स्योली के पास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर न्यार नदी में जा गिरा. इस हादसे में अब तक जहां छह लोगों की जान जा चुकी है, जबकि छह घायलों को उपचार के लिए पौड़ी जिला अस्पताल (Pauri Jila Hospital) लाया गया. लेकिन यहां से भी हादसे में बुरी तरह से घायल हुए दो व्यक्तियों को श्रीनगर बेस अस्पताल (Srinagar Base Hospital) के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया हैं. जिनकी हालत काफी नाजुक है.
Corona Update: नोएडा में फिर 100 के पार पहुंचे कोरोना के नए मरीज, गाजियाबाद में मामूली गिरावट
जांच के आदेश
वहीं चार घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में ही उपचार दिया जा रहा है. हादसा किन कारणों से हुआ, इसका पता अब तक नहीं लग पाया है. वहीं हादसे को लेकर जिलाधिकारी ने दुख जताया जबकि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करवाने के निर्देश भी दे दिए हैं. हालांकि दुर्घटना की सही कारण जांच के बाद ही सामने आ सकेगा.
ये भी पढ़ें-