PM Kisan Samman Nidhi Scheme: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में बड़ी धांधली देखने को मिली है. यहां पर जिले के 285 आयकरदाता फर्जी तौर तरीके से किसान सम्मान निधि का लाभ लेते पाए गए. इस मामले का खुलासा होते ही कृषि विभाग विभाग हरकत में आया है दरअसल जिले के 285 आयकर दाताओं ने करीब 35 लाख की धनराशि फर्जी तौर तरीके से हड़प ली. इन लोगों को अब विभाग की ओर से पैसे वापसी का नोटिस जारी किया गया है. 


आयकरदाता ले रहे थे गरीबों का हक


पौड़ी में किसान सम्मान निधि में हुई इस धांधली से कृषि विभाग की हैरत में हैं. विभाग की ओर से अब उन आयकर दाताओं को नोटिस जारी किया गया है जो अपात्र होते हुए भी पीएम किसान सम्मान निधि को हड़प रहे थे. इसके साथ ही साथ अब इन सभी आयकरदाताओं से किसान सम्मान निधि से मिले पैसे को वसूलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है यही नहीं अब तक 9 लाख रुपये की धनराशि को इनसे वसूला भी जा चुका है. 


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात


वसूली के लिए विभाग ने भेजा नोटिस


मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि जनपद पौड़ी में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ऐसे कई अपात्रों के बैंक खातों में जाने का प्रकरण उनके समक्ष आने पर ठोस कार्यवाही अमल में लाई जा रही है. किसानों के लिए बनी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए इन लोगों ने भी फर्जी आवेदन डाला, जिसके बाद इनके खातों में करीब 35 लाख तक की राशि भेज दी गई. इस मामले की जब जांच हुआ तो पाया गया कि 285 लोग ऐसे हैं जो आयकरदाता और अपात्र है. इन सभी आयकरदातों को नोटिस भेजा गया है. इनमें से अब तक 80 आयकरदाताओं से 9 लाख रुपये की धनराशि वसूली जा चुकी है. बाकि धनराशि भी जल्द वसूल ली जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: नोएडा जिला अस्पताल में अचानक पहुंचे डिप्टी सीएम को देख फूले अधिकारियों के हाथ-पांव, रजिस्टर संभालते आए नजर