(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UKPSC PCS Exam: उत्तराखंड PCS अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी ! मुख्य परीक्षा की फीस जमा करने का मिला एक और मौका
उत्तराखंड में पीसीएस परीक्षा में उन विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा की फीस भरने का दोबारा मौका दिया गया है जो निर्धारित समय के अंदर फीस जमा नहीं कर पाए थे.
Uttarakhand: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने प्रांरभिक परीक्षा (Preliminary Exam) पास करने वाले वैसे अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) की फीस जमा कराने का एक और अवसर दिया है जो निर्धारित समय पर फीस जमा नहीं कर पाए थे. अब वे 11 से 20 अगस्त तक फीस जमा करा पाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 295 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की फीस जमा नहीं करा पाए थे. आयोग ने कई दिनों के विचार के बाद यह फैसला किया है.
अगस्त की जगह अक्टूबर में होगी मुख्य परीक्षा
इसके साथ ही आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी है. अब यह परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित कराई जाएगी. पहले यह परीक्षा 20 से 23 अगस्त के बीच होनी थी. इसके साथ ही तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब दो महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें से पांच हजार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई हो गए हैं. इन्हीं में से 295 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की फीस जमा नहीं करा पाए थे.
इन माध्यमों से जमा करा पाएंगे फीस
आयोग ने बयान जारी कर कहा, 'ऐसे अभ्यर्थी जो प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं और किसी कारण से निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाएं हैं, उनके आवेदन पर विचार करते हुए आयोग ने आवेदन करने और परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए दोबारा अवसर दिया है.' अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से फीस जमा करा पाएंगे. आयोग के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी में कराया जाएगा. इसके लिए इन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
Noida News: नोएडा में पहले कैब बुक कराई, फिर चालक से की मारपीट, बाद में कार लेकर हुए फरार