Snow Fall In Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से जहां सैलानियों  के चेहरे खिल गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई हैं. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से सटी चांगशील घाटी के 12 गावं मुख्य मार्ग से कट गए हैं. अगले तीन महीनों तक अब यहां के लोग सड़क से होते हुए यात्रा नहीं कर पाएंगे. उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे के लिए 25 किमी ज्यादा घूमकर जाना पड़ रहा है. 

 

भारी बर्फबारी से बंद हुई चांगशील घाटी

पिछले दो दिनों से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से सटी चांगशील घाटी में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही हैं जिसकी वजह से यहां के12 गांवों के ग्रामीणों का चांगशील घाटी से क्वांर तहसील को जोड़ने वाला मुख्य मोटर मार्ग बन्द हो गया है. हालत ये ही कि मार्ग बंद होने की वजह से यहां के लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चांगशील घाटी बन्द होने से यहां के डोडरा, क्वांर, पुजेली, कितवाडी, धदरवाडी, कोटोल, वांवटा समेत 12 गांवों के लोग अब उत्तराखंड के मोरी तहसील से घूमकर जाने को मजबूर हैं. अगले तीन महीनों तक रास्ता बंद रहने की वजह से लोगों को अब ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी. 

 

गांववालों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से सटी चांगशील घाटी के लिए हर साल शुरू होते ही तीन माह सबसे ज्यादा मुसीबत वाले होते है और आने वाले समय में विधान सभा चुनाव भी होने है ऐसे में निर्वाचन आयोग को भी इन मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय लोग चाहते हैं कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और किसी वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था करे, ताकि हर साल आने वाली इस मुश्किल से बचा जा सके.