(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में ठगी के दो मामले, एयर इंडिया और विदेश में वीजा दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
Pithoragarh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ठगी के दो मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. पहले मामले में पीड़ित को एयर इंडिया में नौकरी के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए ठग लिए गए.
Pithoragarh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में पिछले काफी समय से नौकरी दिलाने और एजेंसी दिलाने समेत कई तरह के ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जो यहां की पुलिस (Police) के लिए सिरदर्द का सबब बने हुए हैं. शुक्रवार को यहां एक बार फिर से ठगी के दो मामले सामने आए हैं जिसमें एक मामले में एयर इंडिया (Air India) में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन आरोपियों ने एक शख्स से करीब साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी कर ली गई तो वहीं दूसरे मामले में विदेश में वीजा (Visa) लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है.
नौकरी के नाम पर दो लोगों के साथ ठगी
पहले मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने अपनी तहरीर में कहा कि है उससे एयर इंडिया में नौकरी दिलाने का वादा कर साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए गए और इसके बाद उन्हे नौकरी भी नहीं मिल पाई. वहीं दूसरा मामला विदेश में वीजा लगवाने से जुड़ा है. शातिर ठगों ने पीड़ित युवक से विदेश में वीजा लगवाने का भरोसा दिलाया और उससे पांच लाख रुपये ले लिए. पुलिस ने दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया पिथौरागढ़ पुलिस द्बारा दो मुकदमे पंजीकृत किए गए है, जिसमें एक मुकदमे में शिकायत है कि तीन व्यक्तियों द्वारा एयर इंडिया में नौकरी लगवाने के नाम पर 8.5 लाख रुपये ले लिए गए. इस मामले में थाना नाचनी में केस पंजीकृत किया गया है. दूसरे मामले में पीड़ित द्वारा विदेश का वीजा लगाने और वहां नौकरी लगवाने के नाम पर कुल पांच लाख रुपये लेने का आरोप लगाया गया है. इन दोनों मामलों में इंन्वेशटिगेशन की जा रही है. जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.