Pithoragarh News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में पुलिस की गिरफ्त से महिला से कैदी के फरार होने से महकमें में हड़कंप मच गया है. फरार महिला नेपाल की रहने वाली है. पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है. यहां से गुजरने वाले सभी रास्ते सील कर दिए हैं और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इस महिला कैदी की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस महिला को साल 2021 में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में पकड़ा था जिसके बाद कोर्ट के द्वारा जेल भेज दिया गया था.


जानकारी के अनुसार नेपाल की रहने वाली 25 साल की अनुष्का पिछले ढाई साल से जेल में बंद थी. महिला पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज था. महिला नशे की तस्करी करने के मामले में पकड़ी गई थी. रविवार की सुबह लगभग 4 बजे उसने अपनी साड़ी से रस्सी बनाई और जेल की दीवार फांद कर फरार हो गई. 


गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन


इस बारे में जानकारी देते हुए पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि महिला विचाराधीन कैदी थी. इस मामले में जल्द ही फैसला भी आने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वो फरार हो गई. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और उसे गिरफ्तार करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. महिला मूल रूप से नेपाल के धार जिला की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है लेकिन उनका दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  


महिला कैदी के फरार होने से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है वहीं जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पोल खुल गई है. एक महिला कैदी साड़ी से रस्सी बनाकर जेल से फरार हो जाती है और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती, इस घटना के बाद पुलिस की स्थिति हास्य का विषय बन गई है. 


ये भी पढ़ें- Ayodhya News: 'काशी-मथुरा दे दो नहीं तो...' ज्ञानवापी सर्वे के बीच हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का विवादित बयान