Garhwal News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले (Pauri District) में नवोदय विद्यालय खैरासैण (Navodaya Vidyalaya Khairasain) के छात्र-छात्रायें (Students) 1 अप्रैल यानी कल होने वाले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वेब कास्टिंग (Web Casting) के जरिये लाईव संवाद कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा (Examination on Discussion) कार्यक्रम के जरिये करीब 1000 छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे, जहां वह परीक्षा को बिना तनाव के बेहतर तरीके से देने के तरीके भी छात्र-छात्राओं के साथ साझा करेंगे. माना जा रहा है कि, परीक्षा के समय छात्रों से प्रधानमंत्री का यह संवाद काफी कारगर सिद्ध होगा. 


संवाद कार्यक्रम को लेकर छात्रों में दिखा उत्साह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग संवाद कार्यक्रम की तैयरियों में जुटे छात्र-छात्रायें, काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं कई छात्राओं का कहना है कि, परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिये यह संवाद उनके लिये बेहद जरूरी है. नवोदय विद्यालय खैरासैण के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह को प्रधानमंत्री से संवाद कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है. 


UP Paper Leak: पेपर लीक मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दी जानकारी, इस सवाल पर कैमरे से भागते नजर आए DM और SP


प्रधानमंत्री दिल्ली से होंगे लाइव
प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के संबंध में बात करते हुए प्रधानाचार्य और नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि, "इस वेब कास्टिंग लाईव कार्यक्रम के जरिये पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली से लाइव होंगे." उन्होंने आगे बताया कि, "इस दौरान प्रधानमंत्री छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से मुक्ति किस तरह से पाई जाये, इसके तरीके बताएंगे जिसकी वेब कास्टिंग द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा."


दूसरे स्कूल के छात्रों को भी किया गया है आमंत्रित
नवोदय वि़द्यालय के प्रधानाचार्य ने तैयारियों के संबंध में बताया कि, "इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय द्वारा सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं." उन्होंने आगे कहा कि, "परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्र पीएम मोदी को सुन सकें और इसका फायेदा उठा सकें, इसके लिए अन्य स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी अपने स्कूल आमंत्रित किया है. जिससे परीक्षा को लेकर छात्रों के तनाव और भय को दूर किया जा सके."


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन के साथ हुई 4.14 करोड़ की धोखाधड़ी, खार पुलिस ने दर्ज किया FIR