Uniform Civil Code: उत्तराखंड में पुलिस की चेतावनी, बढ़ाई गई चेकिंग, कई संगठन कर रहे UCC का विरोध, धारा 144 लागू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Uttarakhand: 6 फरवरी को विधानसभा में UCC पर विधेयक लाने की तैयारी है तो वहीं विपक्ष सहित अन्य कई संगठन ucc के विरोध में नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल मंगलवार को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा. इससे पहले प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को चेतावनी जारी की गई है. तमाम शहरों में पुलिस ने पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करते हुए चेकिंग बढ़ा दी है. इसी क्रम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी यूसीसी बिल के पटल पर रखे जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बढ़ती जा रही है.
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल विधानसभा में 6 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसको लेकर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ना छूटे इसके लिए हम लोगों ने पहले से तैयारी कर ली है. सभी प्रकार से लोगों पर और प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शन कार्यों पर नजर रखी जा रही है.
चप्पे-चप्पे पर नजर
6 फरवरी को विधानसभा में UCC पर विधेयक लाने की तैयारी है तो वहीं विपक्ष सहित अन्य कई संगठन ucc के विरोध में नजर आ रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. जिलाधिकारी के द्वारा विधानसभा के 300 मीटर के दायरे में 144 धारा लगाई गई है. पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी तरह से कोई बाधा न खड़ी कर सके.
वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी संभावनाओं को देखते हुए 100 से ज्यादा लोगों को चिंहित कर नोटिस दिए गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रखे हुए है. विधानसभा के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था न बिगड़ सके. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
विधानसभा के पास आने वाले लोगों को विधानसभा से एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया जाएगा. वहीं ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जो इस बिल को लेकर पहले से नाराजगी जाता चुके हैं. साथ ही माहौल खराब करने वाले लोगों पर पहले ही पुलिस ने नोटिस चश्मा कर दिए हैं. मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल सदन में पेश किया जाएगा.