देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में अब 10 मई की सुबह 5 बजे तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने कर्फ्यू के दौरान सतर्कता बरतने को लेकर कहा कि पुलिसकर्मियों को पहले से ही सख्त होने के निर्देश दिए गए हैं और राज्य सरकार की जो गाइडलाइन है उसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.
सख्त कार्रवाई की जा रही है
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर सख्ती की जाएगी साथ ही लोगों के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. फर्जी RT-PCR रिपोर्ट लाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई होगी.
तीन जिलों में 10 मई तक कर्फ्यू
गौरतलब है कि, उत्तराखंड में बेकाबू होते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देहरादून समेत सर्वाधिक प्रभावित तीन जिलों में गुरुवार से 10 मई तक कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, बाकी जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में स्थिति का आकलन कर इस बारे में फैसला लेने को कहा है.
प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों को अपने जिलों में 6 मई से 10 मई की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, अन्य 10 जिलों के जिलाधिकारियों को स्थिति का आकलन करने और उसके आधार पर 6 मई से 10 मई की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने के बारे में निर्णय लेने को कहा गया है.
खुले रहेंगे सरकारी दफ्तर
कर्फ्यू के दौरान अंतर्राज्यीय और राज्य में व्यक्तियों या सामान के आवागमन पर कोई रोक नहीं रहेगी. इस दौरान सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे और सभी उद्योग, माल ढोने वाले वाहन, निर्माण कार्य और अन्य आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर जबकि दूध, सब्जी आदि की दुकानें हर दिन 12 बजे तक ही खुलेंगी.
ये भी पढ़ें: