देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के चलते राज्य में पर्यटन वर्जित है. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को भी जरूरी काम से ही राज्य में प्रवेश करने दिया जा रहा है. राज्य की सीमाओं पर पुलिस यहां आने वाले लोगों की जांच कर रही है. इसी बीच, पुलिस ने मानवता की मिसाल भी पेश की है. दिल्ली से तप्त कुंड का जल लेने पहुंची महिला को पुलिस ने रुद्रप्रयाग में ही गौरीकुंड से जल मंगवाकर वापस भेज दिया. महिला का कहना था कि उसके पिता को कैंसर है और तप्त कुंड के जल से उसके पिता की तबीयत ठीक हो रही है. ऐसे में उसका गौरीकुंड जाना जरूरी है.


दरअसल, रुद्रप्रयाग जिले की सीमा पर चल रही चेकिंग के दौरान यूपी के देवरिया निवासी खुशबू जायसवाल गौरीकुंड जाना चाह रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया. खुशबू ने गौरीकुंड जाने की जिद की. पुलिस ने बताया कि अनुमति नहीं दी जा सकती है. महिला ने बताया कि वह गौरीकुंड से तप्त कुंड का जल लेने आई है. तप्त कुंड का जल देने से पिता की हालत ठीक हो रही है. खुशबू ने बताया कि वर्तमान में उसके पिता दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. तप्त कुंड का जल देने पर उसके पिता की सेहत में सुधार हो रहा है.


महिला के मुताबिक, अब उसके पिता का कैंसर लेवल घटकर 36 प्रतिशत से 1 प्रतिशत पर आ गया है. इसलिए वह वहां जाकर अमृत जल लेकर जाना चाहती है. महिला की व्यथा को समझते हुए वहां तैनात उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह कुमाई ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने महिला की आस्था को देखते हुए गौरीकुंड स्थित तप्त कुंड के जल का प्रबंध कराया. साथ ही युवती को कलियासौड़ में रुकने की व्यवस्था भी कराई. जल प्राप्त होने पर महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया और दिल्ली वापस चली गई.


ये भी पढ़ें:


यूपी: सरकारी दफ्तरों में 6 महीने तक हड़ताल पर लगी रोक, योगी सरकार ने लगाया एस्मा


राकेश टिकैत ने जताई आंदोलन के लंबा चलने की उम्मीद, किसानों से बोले- 'स्थायी निर्माण कर लो'