Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) की सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड हीरा सिंह समेत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से मंत्री की हत्या के लिए दी गई सुपारी की रकम 2 लाख 70 हजार रुपये और एक कार भी बरामद हुई है. पुलिस (Police) के मुताबिक आरोपियों ने जेल के अंदर सौरभ बहुगुणा की हत्या करने की पूरी योजना बनाई थी, आरोपी हीरा सिंह सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार था.
मुख्य आरोपी हीरा सिंह समेत 4 गिरफ्तार
दरअसल सितारगंज कोतवाली पुलिस को विधायक प्रतिनिधि उमा शंकर द्विवेदी ने तहरीर दी थी जिसमें उन्होंने बताया था कि आरोपी हीरा सिंह कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करना चाहता था, जिसके लिए उसने जेल में रहते हुए अपनी एक साथी के साथ मिलकर उनकी हत्या का षड़यंत्र रचा था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए अभियोग पंजीकृत कर कई टीमों का गठन किया था. जांच के दौरान टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सितारगंज निवासी मुख्य आरोपी हीरा सिंह समेत उसके साथी सतनाम सिंह, हरभजन सिंह और मो अजीज उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के लिए दिया 5.70 लाख का एडवांस
बताया जा रहा है कि हीरा सिंह पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था. उसको शक था कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा उसको जेल भिजवाया गया है. इसी दौरान उसकी मुलाकात जेल में एनडीपीएस के मुकदमे में बाद सतपाल के साथ हुई और हीरा सिंह ने सतपाल से मिलकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मारने की साजिश रची. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हीरा सिंह ने कैबिनेट मंत्री की हत्या के लिए 5 लाख 70 हजार रुपये एडवांस दिए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. इसके अलावा उनके पास से एक कार भी बरामद हुई है.
एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर हमने एक मुकदमा पंजीकृत किया था, इसमें माननीय मंत्री सौरभ बहुगुणा जी के विरुद्ध षडयंत्र रचते हुए उनको नुकसान पहुंचाने के संबंध में एफआईआर पंजीकृत हुआ, जांच में काफी चीजें सामने आई, इसमें पैसा लेकर बाहर के कुछ लोगों को बाहर से लाने का प्रबंध किया जा रहा था, पूछताछ के बाद हमने मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है. अग्रिम विवेचना प्रचलित है. इनके पास से 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद हुआ है, अभियुक्तों ने ये भी कबूला है कि मंत्री जी को नुकसान पहुंचाने के लिए 5 लाख 70 हजार रुपये का पेमेंट मिला है.
ये भी पढ़ें-
Mulayam Singh Yadav Funeral: सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक