Haridwar News: हरिद्वार में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, किशोर सहित दो गिरफ्तार, आठ गाड़ी बरामद
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने दुपहिया वाहन चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में हरिद्वार (Haridwar) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जानकारी दी है.
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने गुरुवार को दुपहिया वाहन चोरों के एक गिरोह का कथित तौर पर पर्दाफाश करते हुए एक किशोर सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए गिरोह के कब्जे से पुलिस ने आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर को नशे की लत ने अपराध के गर्त में धकेल दिया. हरिद्वार (Haridwar) पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान रेगुलेटर पुल के पास ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए. पुलिस पूछताछ में 16 वर्षीय किशोर ने बताया कि अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वह वाहन चोर गिरोह के साथ मिलकर दुपहिया वाहन चोरी करने लगा.
UP Politics: सीएम योगी का एलान, यूपी में अच्छा काम करने वाले नगर निकायों को मिलेगा पुरस्कार
सहारनपुर का है गिरफ्तार बदमाश
पुलिस के अनुसार किशोर के साथ उसका एक साथी बिटटू भी गिरफतार किया गया है जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि गिरोह का एक अन्य सदस्य प्रदीप फिलहाल फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आठ दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं जिन्हें आरोपियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराए थे.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कम उम्र का होने के बावजूद किशोर का दिमाग इतना तेज है कि वह पलक झपकते ही किसी भी दुपहिया वाहन का ताला तोड़ उस पर हाथ साफ कर देता था. बीते कुछ दिनों में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. इसी वजह से कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आने वाले दिनों में कुछ और गिरोह के पकड़े जाने की संभावना है. कई और जगहों पर पुलिस चेकिंग अभियान को शुरू कर सकती है.