Uttarakhand Crime News: हल्द्वानी में घरों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, इस तरह देता था वारदात को अंजाम
Haldwani Theft News: हल्द्वानी के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों के इतिहास को खंगाला गया तो इनका गैंग लीडर नसीम कई राज्यों में पकड़ा गया है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में पुलिस ने टीपी नगर (TP Nagar) क्षेत्र में एक के बाद एक चार घरों में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. साथ ही उत्तर प्रदेश (UP) के संभल (Sambhal) के गैंग के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है. एसएसपी पंकज भट्ट (Pankaj Bhatt) ने खुलासा करते हुए बताया कि टीपी नगर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. पुलिस ने सीसीटीवी और सीडीआर के मदद से यूपी के संभल के इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नसीम नाम का आरोपी इनका गैंग लीडर है. इस गैंग का काम करने का तरीका यह था कि वह पहले हल्द्वानी शहर में आकर दो-तीन दिन होटल में रुकते थे. उसके बाद बंद घरों की रेकी करते थे और फिर उनमें चोरी की घटना को अंजाम देते थे. मुरादाबाद के एक सुनार मेवाराम को यह घर से चोरी किया हुआ सोना या अन्य जेवरात बेचते थे.
सुनार मेवाराम को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस
हल्द्वानी के एसएसपी ने कहा कि मुरादाबाद के सुनार मेवाराम को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी. फिलहाल इन पांचों अपराधियों के इतिहास को खंगाला गया तो इनका गैंग लीडर नसीम कई राज्यों में पकड़ा गया है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने काफी मेहनत के बाद इन्हें पकड़ने में सफलता पाई है. लिहाजा पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया गया है.
अल्मोड़ा में भी तीन चोरों को किया गया गिरफ्तार
दूसरी तरफ अल्मोड़ा में शिवम बार रेस्टोरेंट के शटर का ताला तोड़कर 12 बोतल बियर, दो बोतल रॉयल चैलेंजर्स व्हिस्की शराब, गल्ला तोड़कर 15 हजार रुपये, एसबीआई की कार्ड स्वैप मशीन और सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी किए गए थे. इस मामले में दो सगे भाइयों सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: बीजेपी के 'विभीषिका दिवस' कार्यक्रम को लेकर छिड़ा सियासी घमासान, कांग्रेस ने किया जोरदार पलटवार