उत्तरकाशी. उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीमा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस की एक टीम ने नोएडा से चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इन आरोपियों ने उत्तरकाशी की एक महिला से बीमा के नाम पर करीब 20 लाख की धोखाधड़ी की है. 


पीड़िता एक स्कूल में शिक्षिका है और उनका नाम लक्ष्मी चौधरी है. मानसौड़ बडेथी निवासी लक्ष्मी चौधरी ने तीन जून को कोतवाली पुलिस में धोखाधड़ी से संबंधित तहरीर दी थी. लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि वर्ष 2018 में बजाज इंश्योरेंस से एक बीमा किया था. जिसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे वर्ष 2020 में फोन कर बताया कि उसके नाम से दो और बीमा खोल दी गई है. वर्ष 2020 से 2021 तक लगातार अलग-अलग नंबरों से फोन आए. अलग-अलग नाम बताकर 20 लाख रुपये दो अकाउंट में डलवाए गए. ठगी का पता चलने पर उन्होंने कोतवाली थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल से इसी शिकायत दर्ज कराई थी.


नोएडा से चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कोतवाली थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल को दी और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. पुलिस टीम ने दिल्ली, हरियाणा व उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी. 14 जून को पुलिस ने नोएडा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.


पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी मुकुल सुखीजा की बट इंटरनेशनल के नाम से कंपनी है. जो इंश्योरेंस कंपनी के ब्रोकर के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि पहले तो ये आम नागरिकों के साथ पॉलिसी के नाम पर बात करते हैं. फिर पॉलिसी में इनकम टैक्स और जीएसटी के नाम पर पैसा डलवाते हैं. लक्ष्मी चौधरी को भी इन व्यक्तियों ने अपनी बातचीत के जाल में फंसा करीब 20 लाख रुपये हड़प लिये थे.


ये भी पढ़ें:


क्या समाजवादी पार्टी में सेंध लगाने वाली है BSP? पार्टी सुप्रीमो मायावती ने किया बड़ा दावा


गाजियाबाद मामलाः राहुल गांधी पर सीएम योगी के हमले के बाद सुरजेवाला का पलटवार, ट्वीट कर लगाए आरोप