Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस ने बिहार के नवादा से किया चार साइबर ठगों को गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी
चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के नवादा से दो साइबर ठगों को अरेस्ट किया है.
![Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस ने बिहार के नवादा से किया चार साइबर ठगों को गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी Uttarakhand Police arrested four cyber thugs from Nawada Bihar ANN Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस ने बिहार के नवादा से किया चार साइबर ठगों को गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/21/ed6fe32a576081ef452245370e28eb7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाखों लोग चारधाम यात्रा कर रहे हैं लेकिन सावधान हो जाइए, क्योंकि कई साइबर गिरोह हेली सेवाओं की आड़ में धोखाधड़ी भी कर रहे हैं. चारधाम हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने बिहार के नवादा से दो साइबर ठगों को अरेस्ट किया है.
एक लाख 25 हजार नगद के साथ का सामान बरामद
उत्तराखंड एसटीएफ ने ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी, एसटीएफ ने हेली सेवाओं के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. एसटीएफ ने थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव धन बिगहा में रेड करके दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. ठगों से एक लाख 25 हज़ार नगद, एक लैपटाप, पांच मोबाइल फोन, तीन पास बुक, तीन चैक बुक, एक इंटरनेट राउटर, सात एटीएम कार्ड्स, तीन फर्जी वोटर कार्ड, एक क्यूआरकोड और एक माइक्रो एटीएम बरामद भी एसटीएफ ने बरामद किया.
UP: अंतरराष्ट्रीय अदालत को बजरंग मुनि ने लिखा पत्र, कहा- मक्का-मदीना की हो जांच, वहां था शिव मंदिर
छह से अधिक मिल रही है शिकायत
दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसटीएफ को अभी तक इस तरह की छह से अधिक शिकायतें मिल चुकी हैं. हेली सेवा के फर्जी टिकट को लेकर ईस्ट कलियापुरी उपल, हैदराबाद तेलंगाना निवासी ज्योति किरण सिंह ने कुछ दिन पहले रुद्रप्रयाग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके खुद को हिमालयन हेली सर्विसेज का प्रतिनिधि बताया और 1.8 लाख रुपये ठग लिए, थाना गुप्तकाशी क्षेत्र निवासी आकाश ने भी पुलिस से फर्जी टिकट बुक किए जाने की शिकायत की थी.
ऐसे करते थे साइबर ठगी
ये साइबर ठग फर्जी साइट तैयार कर फर्जी नंबरों को गूगल पर डालते थे. पीड़ित व्यक्ति द्वारा केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने हेतु गूगल से नम्बर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क किया जाता था. हेली सेवा लेने वाले व्यक्तियों को इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कॉल कर रेट लिस्ट के आधार पर टिकट बुक की जाती थी. इस तरह शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर धनराशि विभिन्न वॉलेट व खातों में प्राप्त की जाती थी. शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि को एटीएमों के माध्यमों से निकाल लिया जाता था.
इस मामले पर क्या कहा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि उनके पास कई शिकायतें हेली सेवाओं के फर्जीवाड़े को लेकर मिली थी जिसको लेकर एसटीएफ को इसकी जांच में लगाया गया और आखिरकार इसमे कामयाबी मिली,अशोक कुमार ने लोगों से आग्रह किया कि आधिकारिक साइट से ही हेली बुकिंग कराए क्योकि हेली सेवाओं को लेकर भी कई साइबर अपराधी एक्टिव हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)