Udham Singh Nagar Snoring News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक अपराधी को पुलिस को पकड़ने में पसीने छूट गये और जब अपराधी को पकड़ कर थाने लाए तो शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच थाने में ही जमकर विवाद हो गया, जिस अपराध के लिए शिकायत की गई और जिसके लिए पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गई दरअसल वो अपराध सुनकर आप चौंक जाएंगे.


उधमसिंह नगर पुलिस जनपद में अपराध की रोकथाम के साथ ही नशे के खिलाफ भी जमकर अपनी मुहिम चला रही है और अपराध पर नियंत्रण करने के लिए ठोस कदम भी अपना रही है, लेकिन कई बार जिले की पुलिस की कार्यशैली सवालों में भी घिरती रही है. वहीं ताजा मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने का है, जहां पडोस के एक व्यक्ति ने देर रात पुलिस को 112 पर फोन कर शिकायत की.


खर्राटे ले रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस उसकी शिकायत पर तुरंत पहुंच गई और शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के पड़ोसी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई, जहां शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. शिकायतकर्ता नोनी बर्मन निवासी आजादनगर ने पुलिस को फोन करके बताया कि उसका पड़ोसी अक्षय मिस्त्री सोते समय जोर जोर से खर्राटे ले रहा है जिसकी वजह से उसकी नींद खराब हो रही है.


उसने साथ ही पुलिस को फोन करके बताया कि पड़ोसी उसको परेशान कर रहा है और उसकी नींद में खलल डाल रहा है. इस शिकायत पर पुलिस भी पहुंच गई और शिकायत के आधार पर नींद में सोये व्यक्ति को उठाकर थाने ले गई. देर रात दोनों पक्षों को समझा बुझाने के बाद घर भेज दिया गया. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


वहीं रुद्रपुर एसपी सिटी निहारिका तोमर का कहना है कि देर रात फोन पर पड़ोसी की तरफ से तेज-तेज खर्राटे लेने की सूचना के बाद ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाने लाकर समझाया गया, जिसके बाद दोनों का घर भेज दिया गया. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: करन महरा ने बीजेपी को बताया वाशिंग मशीन, कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का जिक्र कर साधा निशाना