Uttarakhand: उत्तराखंड STF ने 2 लाख के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, मंत्री के भाई के घर की थी लूट
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड एसटीएफ ने मेरठ से परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी दो साल से फरार चल रहा था और इसपर पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम भी रखा था.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती डालने वाले बदमाश को मेरठ से उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस बदमाश पर 2 लाख का इनाम रखा गया था. आरोपी बदमाश लगभग दो साल से फरार चल रहा था. इन डकैतों ने 15 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर हथियारों के बल पर एक करोड़ रुपये की लूट की थी. इसके बाकी साथियों को उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन ये शातिर अपराधी लगातार फरार चल रहा था.
इस पर उत्तराखंड पुलिस ने 2 लाख का इनाम भी घोषित किया था. अब इसे उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. ये शातिर अपराधी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है. इसके ऊपर दर्जनों लूट, हत्या के प्रयास, डकैती के मुकदमें पहले से दर्ज हैं. उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी परवेज उर्फ बाबा डकैत को मेरठ से गिरफ्तार किया है. परवेज पर कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं. परवेज ने अपना साथियों के साथ 15 अक्टूबर 2022 को देहरादून में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर पर लूट को अंजाम दिया था.
एक करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की थी
पुलिस के अनुसार, परवेज अपने साथियों के साथ शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला स्थित आवास पर पहुंचा और वहां पर अपने साथियों के साथ हथियारों के बल पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की थी और फरार हो गए थे. उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसके तमाम साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन परवेज उर्फ बाबा डकैत फरार चल रहा था. इसे पकड़ने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ लगातार अलग-अलग राज्यों मे दबिश दे रही थी. इसे उत्तराखंड एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-