Crime News: रुद्रपुर कोर्ट में पुलिस की सतर्कता ने हथियारबंद बदमाशों की साजिश को किया नाकाम, जानिए- क्या था उनका प्लान
Crime News: रुद्रपुर के कोर्ट परिसर से पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया है. ये दोनों बदमाश कोर्ट में पेशी पर आने वाले एक बदमाश अंग्रेज को छुड़ाने के लिए वहां पहुंचे थे.
Rudrapur Crime News: रुद्रपुर के कोर्ट परिसर से बुधवार को पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो बदमाशों को हिरासत में लिया था. इनके पास से पुलिस ने दो असलहे भी बरामद किए थे. इसी मामले का खुलासा करते हुए आज डीआईजी कुमाऊं ने बताया कि आरोपी बदमाश हत्या के मामले में जेल में बंद था और ये दोनों बदमाश उसी को छुड़ाने के लिए कोर्ट में पहुंचे थे. तभी दोनों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार और अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, उधमसिंह नगर पुलिस की सतर्कता ने कोर्ट में बदमाशों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश ने कोर्ट रूम में गोलियां बरसाकर हत्या के मामले में पेशी पर आने वाले बदमाश अंग्रेज को छुड़ाने की बड़ी साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने दोनों की साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो असलहे बरामद हुए हैं. इस साजिश में शामिल 4 फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस कार्यालय में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि 2018 में किच्छा में हुए समीर हत्याकांड में जेल में बंद हार्डकोर क्रिमिनल अंग्रेज सिंह की 20 अप्रैल को रुद्रपुर जिला कोर्ट में अंतिम पेशी थी. बुधवार सुबह पुलिस को इनपुट मिला था कि अंग्रेज को कोर्ट से छुड़वाने के लिए बदमाश आने वाले हैं.
आजम खान को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, BJP में शामिल होने को लेकर कही ये बात
इसलिए रची बदमाश अंग्रेज को छुड़ाने की साजिश
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए और में कार से वहां पहुंचे 2 बदमाश रिंकू और उदयवीर को हिरासत में ले लिया. उनके पास एक 32 बोर पिस्टल 5 जिंदा कारतूस और 1 315 बोर तमंचा 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. रिंकू ने बताया कि अंग्रेज की जमानत नहीं हो पा रही थी, इसलिए अंग्रेज को कोर्ट रूम में गोलियां चलाकर छुड़ाकर ले जाने की साजिश रची गयी थी. साजिश में 4 और लोगों को शामिल किया गया था. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि रिंकू और उदयवीर पेशेवर मुजरिम हैं और उन पर पार्षद के अपहरण, पुलिस पर फायरिंग करने सहित हत्या के केस दर्ज हैं. फरार चारों बदमाश उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. इस मामले में बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा.
जेल में बनाया गया अंग्रेज को भगाने का प्लान
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रिंकू और उदयविरेंद्र उर्फ उदयवीर की मुलाकात अंग्रेज सिंह से हल्द्वानी जेल में हुई थी. तीनों ही आरोपी एक बेरिख में बंद थे. यही से तीनों के बीच दोस्ती हुई और वही पर अंग्रेज सिंह को पेशी के दौरान छुड़ा कर ले जाने की पटकथा लिखी गई. जिसके बाद रिंकू और उदय विरेंद्र ने अपने साथी सन्नी जौहरी, जुगराज सिंह, मोनू चीमा और मोनू चीमा निवासी उधम सिंह नगर के साथ मिल कर कल अंग्रेज सिंह को पेशी के दौरान छुड़ाने का प्लान तैयार किया हुआ था. लेकिन पुलिस की सतर्कता से साजिश को नाकाम कर दिया गया. इस पर डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है.
Uttarakhand में इस विधायक ने पेश किया इस्तीफ़ा, आखिर क्या रही वजह ? Uttarakhand News