Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का बड़ा कदम, IG बोले- लगाएंगे UAPA
Haldwani Violence आईजी पुलिस निलेश आनंद भरने ने कहा कि लाके में धारा 144 और कर्फ्यू पूरी तरह से लागू है. इसके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा, 'हमने यहां बैठक की और स्थिति का पूरा निरीक्षण किया.
Haldwani Violence News : हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद आईजी पुलिस निलेश आनंद भरने ने कहा है कि बनभूलपुरा में अदालत के आदेश पर कार्रवाई की गई है. अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल है. अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई लोगों से पूछताछ जारी है.
IG ने कहा कि इलाके में धारा 144 और कर्फ्यू पूरी तरह से लागू है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ हम सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ UAPA की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
शांति बनाए रखें- राधा रतूड़ी
दूसरी ओऱ उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा, 'हम लोग पहले पूरी स्थिति को अच्छे से अध्ययन करेंगे और फिर उसके क्या लीगल बिंदु है वो देखेंगे. सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होगी तो जो भी उसमें दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. हम स्थिति का पूरा अध्ययन करने के बाद मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी देंगे. दंगाइयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. '
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा, 'हमने यहां बैठक की और स्थिति का पूरा निरीक्षण किया.सरकार का भी यही विचार है कि शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी, जो देश का कानून है वो लागू किया जाएगा.जल्द से जल्द हल्द्वानी में स्थिति सामान्य की जाएगी. मेरा सभी नागरिकों से अपील है कि वह कोई भी अफवाह न फैलाएं और शांति बनाए रखें.'
इसके अलावा डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा, 'मुख्य सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के साथ मैंने यहां पर सबसे पहले बैठक की और उसके बाद हिंसा में घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की. फिर हमने घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया.. जिला प्रशासन से मिले फीडबैक के बाद हमारी दो प्राथमिकताएं हैं- 24 घंटे के भीतर हल्द्वानी शहर में सामान्य स्थिति बहाल करना और दूसरा- सभी उपद्रवियों की पहचान करना और उनके खिलाफ कार्रवाई करना है.''