Uttarakhand News: नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों में दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल
Uttarakhand News: उत्तराखंड में टिहरी पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये चारों हरियाणा के रहने वाले हैं. इनमें से एक दिल्ली पुलिस का सिपाही है.
![Uttarakhand News: नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों में दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल Uttarakhand Police busted Inter-state gang running fake currency ann Uttarakhand News: नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों में दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/4ad0da6a0f4bee267439f142876bfcaa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा के बीच टिहरी पुलिस के हत्थे नकली नोट चलाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा है. ये गिरोह चारधाम यात्रा के बीच जाली नोट चलाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने इसके गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि इन आरोपियों में से एक दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ऐसे हुआ नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
दरअसल ये मामला देवप्रयाग थाना क्षेत्र का है जब टिहरी पुलिस चार धाम यात्रा के चलते वाहनों का चैकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इस गाड़ी में चार लोग सवार थे, लेकिन पुलिस को देखते ही गाड़ी के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जबरन रोका. जब इस गाड़ी में बैठे लोगं की चैकिं ग की गई तो इनके पास से जाली नोट बरामद हुए. इन चारों आरोपियों में से एक दिल्ली पुलिस का सिपाही भी है.
आरोपियों में दिल्ली पुलिस का सिपाही भी शामिल
चारधाम यात्रा में नकली नोटों का जाल फैलाने की कोशिश करने वाले ये चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Loudspeaker Row: अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं- इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)